scorecardresearch
 

मां ने फेसबुक पर कर दिया ऐसा काम, बेटा एक्स-गर्लफ्रेंड के सामने हुआ शर्मसार!

लड़के ने फेसबुक छोड़कर सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स से एक्स-गर्लफ्रेंड को ब्लॉक कर दिया था. लेकिन एक दिन लड़के की मां ने ऐसा काम कर दिया, जिसने उसे शर्मिंदा कर दिया. खुद लड़के ने टिकटॉक एक वीडियो पोस्ट कर इस घटना के बारे में बताया है. यूजर्स उसके वीडियो पर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं.

Advertisement
X
एक्स-गर्लफ्रेंड के सामने लड़का हुआ शर्मिंदा (सांकेतिक फोटो- Getty)
एक्स-गर्लफ्रेंड के सामने लड़का हुआ शर्मिंदा (सांकेतिक फोटो- Getty)

एक लड़के का अपनी गर्लफ्रेंड से ब्रेकअप हो गया. उसने फेसबुक छोड़कर सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स से गर्लफ्रेंड को ब्लॉक कर दिया. लेकिन एक दिन लड़के की मां ने ऐसा काम कर दिया, जिसने उसे शर्मिंदा कर दिया. खुद लड़के ने एक वीडियो पोस्ट कर इस घटना के बारे में बताया है.  

Advertisement

डेली स्टार के मुताबिक, लड़के का नाम एडम जॉनसन है. हाल ही में TikTok पर वीडियो शेयर कर जॉनसन ने बताया कि कैसे उसकी मां ने उसे शर्मसार कर दिया. एडम ने कहा कि वो अपनी गर्लफ्रेंड से अलग हो चुका था और हर जगह से उसे ब्लॉक कर दिया था, मगर फेसबुक पर अनफ्रेंड नहीं किया था.

मां चलाने लगी बेटे का फेसबुक 

एक दिन जॉनसन एक्स-गर्लफ्रेंड की फेसबुक प्रोफाइल देख रहे थे. अचानक उनकी नजर एक्स की एक फोटो पर गई, जिसमें वो अपने नए बॉयफ्रेंड के साथ थी. लेकिन जब उन्होंने इस फोटो पर अपनी लाइक देखी तो उनके होश उड़ गए. क्योंकि जॉनसन ने फोटो लाइक की ही नहीं थी. 

एडम जॉनसन का पोस्ट

बाद में जॉनसन को पता चला कि उनकी मां अनजाने में उनका फेसबुक अकाउंट अपने फोन से लॉगिन कर के चला रही हैं. उन्होंने जॉनसन के एक्स-बॉयफ्रेंड की कई तस्वीरों को लाइक किया हुआ था और एक फोटो में कमेंट भी किया था. ये सब जानने के बाद जॉनसन मन ही मन काफी शर्मिंदा हो गए. उनकी एक्स को लगा होगा कि ब्रेकअप के बाद भी जॉनसन उसकी फोटोज लाइक कर रहा है. जबकि हकीकत कुछ और निकली.  

Advertisement

जॉनसन के वीडियो पर यूजर्स तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने कहा- डिजिटल ब्रेकअप के अनुभव को मैं जानता हूं. दूसरे यूजर ने लिखा- वह इस शर्मिंदगी को समझ सकता है. लोगों ने जॉनसन के साथ सहानुभूति दिखाई. 

Viral News: पत्नी से झगड़े के बाद 32 दिन से 100 फीट ऊंचे ताड़ के पेड़ पर रह रहा था बुजुर्ग

Advertisement
Advertisement