सोशल मीडिया पर एक महिला का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो अपने जन्मदिन के मौके पर बेटे के दिए तोहफे को खोल रही है. इस दौरान वो काफी इमोशनल भी हो जाती है. महिला को तोहफे में उसके बेटे की तरफ से ढेर सारी डॉल मिली हैं. ये उन्हें बचपन से चाहिए थीं. वीडियो को इंस्टाग्राम पर गुड न्यूज मूवमेंट नाम के पेज पर शेयर किया गया है. इसके कैप्शन में लिखा है, 'इनर चाइल्ड को हील करना: उन्होंने बचपन से ही इन डॉल्स को अपने पास रखने का सपना देखा था. अब उनके जन्मदिन पर उनके बेटे ने वो सपना पूरा किया है.'
वीडियो में महिला को एक के बाद एक बॉक्स से डॉल निकालते हुए देखा जा सकता है. फिर वो उन्हें टेबल पर एक कतार में रख देती हैं. इस दौरान उनकी आंखों में आंसू आ जाते हैं. तोहफे को खोलते वक्त वो जिस तरह खुशी से रोने लगती हैं, उससे लोग भी इमोशनल हो रहे हैं.
यह भी पढ़ें- इस देश में शादी करने पर कपल्स को इनाम दे रही सरकार, बस दुल्हन को पूरी करनी होगी एक शर्त
इस वीडियो को 7.3 लाख से अधिक लोगों ने देख लिया है. इस पर तेजी से व्यूज बढ़ रहे हैं. वीडियो को 37 हजार से अधिक लोगों ने लाइक किया है. लोग इस पर कमेंट करते हुए अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं.
वीडियो देख क्या बोल रहे लोग?
एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए कहा, 'मुझे एक अंदर के बच्चे को हील होता देख काफी अच्छा लग रहा है. जैसे वो प्यार से इन डॉल्स को देख रही हैं और एक कतार में लगा रही हैं.' एक अन्य यूजर ने कहा, 'हम सब जैसे बड़े बच्चे हैं.'
तीसरे यूजर ने कहा, 'टिशू भूल जाएं, तौलिया दें. बेटे ने बहुत अच्छा किया है. बहुत खूब.' वहीं चौथे यूजर ने कहा, 'यह मुझे मेरी दादी की याद दिलाता है. बचपन में उनके पास कभी खिलौने नहीं थे और वयस्क होने पर उन्हें स्टफ एनिमल टॉय बहुत पसंद थे. मैंने उन्हें एक रैली मंकी भेजा और जब भी वो बेसबॉल देखती थीं तो उसे हाथों में पकड़कर रखती थीं.'