scorecardresearch
 

5 हजार वाली 9-5 जॉब कर रही थी मां... बेटे ने छुड़वाया काम, पूरा किया ये 'सपना'

इस लड़के का पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. उसने पोस्ट में बताया कि कैसे उसने अपनी मां की कम पेमेंट वाली नौकरी छुड़वाने में मदद की.

Advertisement
X
बेटे ने मां की नौकरी छुड़वाकर उनका सपना पूरा किया (तस्वीर- ट्विटर)
बेटे ने मां की नौकरी छुड़वाकर उनका सपना पूरा किया (तस्वीर- ट्विटर)

सोशल मीडिया पर एक पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें एक शख्स ने बताया कि कैसे उसकी मां ने कम पैसे वाली नौकरी छोड़ दी और अब फुल टाइम मां और पत्नी बन गई हैं. आयुष गोयल नाम के यूजर ने अपने पोस्ट में उस गर्व भरे पल के बारे में बताया है, जब उन्होंने अपनी मां की नौकरी छोड़ने में मदद की. जिसमें कम पैसे मिल रहे थे, ताकि मां सुकून से जिंदगी जी सके.  

Advertisement

उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा है, 'मेरी मां ने फुल टाइम मां और पत्नी बनने के लिए अपनी 70 डॉलर (करीब 5700 रुपये) वाली 9-5 की नौकरी छोड़ दी है. ये उनका सपना था. मुझे अब भी याद है, जब हम बाथरूम में रो रहे थे क्योंकि हमारे पास मेरे कॉलेज के लिए पैसे नहीं थे. ट्विटर ने केवल मेरी जिंदगी नहीं बदली लेकिन मेरी मां की भी बदली है. अपने 764 दोस्तों का शुक्रगुजार हूं.' इसके साथ ही आयुष ने अपनी मां की दो तस्वीरें भी शेयर की हैं. 

खुद भी अकाउंटेंट की नौकरी छोड़ी

अपने पिछले ट्वीट्स में आयुष ने बताया कि कैसे उन्होंने घर पर ऑनलाइन राइटिंग वर्क करने के लिए अपनी अकाउंटेंट की नौकरी छोड़ दी. ये भी बताया कि कैसे अपने नए प्रोफेशन की शुरुआत के कुछ महीनों बाद ही वो एक कमरे के मकान से दो कमरे के अपार्टमेंट में शिफ्ट हो गए. उनके इस पोस्ट पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं. जहां कुछ लोग इसे 'प्रेरणादायक' कहानी बता रहे हैं, तो कुछ इन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दे रहे हैं.

Advertisement

क्या बोल रहे हैं लोग?

एक यूजर ने लिखा, 'प्रेरणादायक. ये केवल तुम्हारे लिए शुरुआत है.' एक अन्य यूजर ने कहा, 'बेहद प्रेरणादायक कहानी, अद्भुत काम किया है आयुष.' तीसरे यूजर ने कहा, 'आयुष, इससे मेरी आंखों में आंसू आ गए. ये शानदार है. तुम्हें और अधिक हिम्मत मिले. अब से तुम्हारी यात्रा को फॉलो करूंगा.' चौथे यूजर ने कहा, 'ये इस दुनिया में हर युवा पुरुष का सपना होता है. बधाई हो आयुष.' 

यहां 7वीं पास के लिए नौकरी ही नौकरी!

Advertisement
Advertisement