इंडिया गॉट टैलेंट के सेमीफाइनलिस्ट, मिमिक्री आर्टिस्ट और स्टैंडअप कमेडियन जयविजय सचान ने सोनम गुप्ता बेवफा है पर एक वीडियो अपने ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किया है. इसमें वो अलग अलग बॉलीवुड कलाकारों की नकल करते हुए #sonamguptabewafahai पर बोल रहे हैं.
इसमें वो नाना पाटेकर, इरफान, सनी देओल, आशुतोष राणा, परेश रावल की मिमिक्री करते दिखे. देखें पूरा वीडियो.
#sonamguptabewafahai an untold story. 👉https://t.co/Xc31yb80o6 #Sonamgupta #ISupportMyPM @Humor_Donor @BaabuSaaheb 😂 pic.twitter.com/nRUR1rblbh
— Jayvijay Sachan (@JayvijaySachan) November 18, 2016
कुछ दिनों पहले 10 के नोटों से सोशल मीडिया पर वायरल हुई सोनम गुप्ता की बेवफाई पर तरह तरह के किस्से बन रहे हैं. ट्विटर पर #sonamguptabewafahai ट्रोल करता रहा तो वाट्सऐप पर भी इसकी बेहद चर्चा रही. कुछ समय बाद यह मामला शांत हो गया लेकिन 14 नवंबर को नए 2000 के नोट पर यह मेसेज दोबारा मिला तो एक बार फिर इंटरनेट पर वायरल हो गया.