scorecardresearch
 

'सॉरी संजू, फिर कभी हर्ट नहीं करूंगी...', क्या है नोएडा में लगी होर्डिंग की सच्चाई?

नोएडा में लगे इस बिलबोर्ड पर दो बच्‍चों की फोटो है. साथ में किसी 'सुश' ने 'संजू' से 'I Am Sorry' कहा है. 'सुश' का वादा है कि वह फिर कभी संजू को हर्ट नहीं करेगी. कुछ यूजर्स को माफी मांगने का ये तरीका पसंद आया तो कई ने हैरानी जाहिर की.

Advertisement
X
सोशल मीडिया पर वायरल हुई होर्डिंग की फोटो
सोशल मीडिया पर वायरल हुई होर्डिंग की फोटो

सोशल मीडिया पर कब क्या वायरल हो जाए कहा नहीं जा सकता. अब इस 'आई एम सॉरी संजू' लिखे बिलबोर्ड को ही देख लीजिए. इसकी तस्वीरें ट्विटर पर जमकर शेयर की जा रही हैं. कुछ लोगों ने इसे बॉयफ्रेंड और गर्लफ्रेंड के एंगल से प्रचारित किया. लेकिन सच्चाई क्या है? आइए जानते हैं... 

Advertisement

हालांकि, नोएडा सेक्टर 125 में ओखला बर्ड सेंचुरी के पास लगे इस बिलबोर्ड को हटवा दिया गया है. लेकिन इसकी फोटो सोशल मीडिया वायरल हो रही है. इस पर दो बच्चों की फोटो के साथ एक मैसेज लिखा है- I am sorry Sanju. I Will never hurt you again. Your Sush.. इसके साथ ही एक दिल का इमोजी बना हुआ है. 

नोएडा सेक्टर 125 का है मामला

इस मैसेज को लेकर तरह-तरह की कहानियां सोशल मीडिया पर गढ़ी जा रही हैं. कोई इसे दो लवर के लड़ाई के माफीनामा बता रहा है, तो कोई ब्रेकअप और तलाक के बाद का माफीनामा. लेकिन जांच-पड़ताल के बाद पता चला कि मैसेज को एक परिवार ने अपने खोए हुए बच्चे के लिए लिखा है. हालांकि, फोटो वायरल होने के बाद नोएडा प्राधिकरण ने पोस्टर को हटवा दिया है. 

Advertisement

यूजर्स ने किया रिएक्ट 

दरअसल, बिलबोर्ड पर दो बच्‍चों की फोटो है. साथ में किसी 'सुश' ने 'संजू' से 'आई एम सॉरी' कहा है. 'सुश' ने वादा किया है कि वह फिर कभी संजू को चोट नहीं पहुंचाएगी. कुछ यूजर्स को माफी मांगने का ये तरीका पसंद आया तो कई ने हैरानी जाहिर की. वहीं, कुछ लोगों को फोटो की सत्‍यता पर यकीन नहीं था.

बचपन की फोटो यूज करने पर एक यूजर ने अंदाजा लगाया कि शायद लड़का और लड़की पहचान छिपाना चाहते हो. एक अन्य यूजर ने कहा- फिर से नोएडा वालों ने कुछ हटकर किया. दूसरे ने लिखा- वायरल होने के अजब गजब तरीके. तीसरे ने कहा- कुछ भी हो लेकिन माफी बड़े अच्छे से मांगी. हालांकि, अब पता चला है कि पोस्टर को एक मां-बाप ने अपने खोए हुए बच्चों के लिए लगवाया था.
  


प्रगति मैदान टनल लूट में हुए ये बड़े खुलासे

Advertisement
Advertisement