लोग सोशल मीडिया पर अपनी कई तस्वीरें शेयर करते हैं. इसमें वे कभी हल्की फुल्की ए़डिटिंग भी करते हैं जिससे तस्वीर और बेहतर दिखने लगती है. फिर भी थोड़ा ध्यान रखा जाता है कि ये एडिटिंग इतनी ही हो कि अजीब लगे. लेकिन एक दक्षिण कोरियाई सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर खुद की तस्वीरों की अजीब एडिटिंग के लिए अधिक जानी जाती हैं. ये एडिटिंग इतनी ओवर होती है कि किसी को भी हंसी आ जाए.
कमर बेहद पतली, अजीब से लंबे हाथ पैर
शशीले अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की गई हर तस्वीर में इतनी नकली दिखती है कि कोई भी हैरान रह जाए. तस्वीरों में उसकी कमर बेहद पतली, शेप्ड ब्रेस्ट, बेहद लंबे हाथ-पैर और गर्दन और बहुत छोटा सिर दिखता है. हर तस्वीर में उसकी आँखों को इतना अधिक एडिट किया गया है कि वे शायद ही कभी एक जैसी दिखती हों और उसकी वी-आकार की ठुड्डी भी विचित्र दिखती है. लेकिन एक सच यह भी है कि उनके बहुत अधिक फॉलोअर्स हैं.
'साफ-साफ एडिटिंग दिखती है'
शशीले के फिलहाल इंस्टाग्राम पर केवल 300,000 फॉलोअर्स हैं, लेकिन उनके फॉलोअर्स की संख्या तेजी से बढ़ रही है, खासकर अपने देश में मुख्यधारा के प्रकाशनों में उन्हें खास जगह मिलने के बाद वे छा गई हैं. हालांकि उनकी तस्वीरों पर टिप्पणी करने वाले कुछ लोग अभी भी साफ-साफ एडिटिंग की ओर इशारा करते हैं, लेकिन अधिकतर लोगों को उनकी इस एडिटिंग से फर्क नहीं पड़ता.
'एडिटिंग की हद होती है, एआई भी शर्मा जाए'
कई लोग शशीले का मजाक उड़ाने के लिए उनकी तस्वीर पर कमेंट में लिखते हैं- प्राकृतिक सुंदरता. एक यूजर ने कमेंट कि "आप अपने आस-पास की हर चीज़ को कैसे मोड़ देती हैं???" मैजिक क्वीन, हमें भी कुछ टिप्स दीजिए!!. एक यूजर ने कहा- एडिटिंग की हद होती है, तुम्हारी एडिटिंग देखकर तो एआई भी शर्मा जाए. खैर लोग शशीले को पसंद करें या उनसे नफरत करें, आप उन्हें नजरअंदाज नहीं कर सकते.