सपनों के शहर के नाम से मशहूर मुंबई अपनी ऊंची रियल एस्टेट कीमतों के लिए भी जाना जाता है. अब हाल में सोशल मीडिया पर वायरल हुए साउथ मुंबई के एक छोटे से अपार्टमेंट का वीडियो और उसकी कीमत देख को किसी के भी होश उड़ जाएंगे.
'इतना छोटा मास्टर बेडरूम'
सुमित पाल्वे ने एक इंस्टाग्राम वीडियो में दिखाया कि साउथ मुंबई में कथित रूप से कुल ढाई करोड़ का माइक्रो अपार्टमेंट वास्तव में कितना ज्यादा छोटा है. शख्स गलियारे सी जगह से अंदर घुसता है. यहां एक छोटे से स्टोरनुमा कमरे को वह मास्टर बेडरूम बताता है जिसमें बक्से पर गद्दा लगाकर उसे बेड बनाया गया है. सारे सामान और एसी के साथ कमरे मुश्किल से 4 लोगों के खड़े होने भर की जगह है.
किचन से अटैच बाथरूम
इसके बाद वह किचन दिखाने की बात कर कमरे से गलियारे में निकलकर फिर काफी छोटी सी जगह पर किचन दिखाता है. कमाल की बात है कि किचन से ही लगभग अटैच बाथरूम है जिसकी सीलिंग हाइट इतनी छोटी है कि किसी का भी सिर टकरा जाए.
'टैरेस भी देख लो'
फिर वह शख्स टैरेस दिखाने की बात करता है जिसके लिए वह बेहद पतली जुगाड़ से बनी सीढ़ी पर चढ़कर जाता है और छोटे के कमरे में एक खिड़की से बाहर का नजारा दिखाता है.
'कॉम्प्रोमाइज को करना पड़ेगा बॉस , ये साउथ मुंबई है'
वीडियो में शख्स बार- बार कहता है- कॉम्प्रोमाइज को करना पड़ेगा बॉस , ये साउथ मुंबई है. ये वीडियो सोशल मीडिया पर आया तो लोग इसपर ढेरों कमेंट करने लगे. एक ने कमेंट किया- भाई इसे देखकर तो मुझे अपना छोटा घर भी महल लगने लगा है.
हालांकि ये फ्लैट ढाई करोड़ का है या नहीं या ये सिर्फ एक प्रैंक वीडियो है- इसकी पुष्टी नहीं की जा सकती है.
ढाई करोड़ में घर दिया है स्टोर
एक अन्य ने कहा- ढाई करोड़ में किसी छोटे शहर में बंगला न खरीद लूं मैं. एक यूजर ने लिखा- भाई महंगाई की भी हद होती है- ढाई करोड़ में घर दिया है स्टोर. एक ने लिखा- मस्ती मजाक एक तरफ लेकिन मुंबई की यही कड़वी सच्चाई है, आबादी ज्यादा और रहने की जगह कम.
हालांकि