scorecardresearch
 

बिग फॉल्कन रॉकेट जो 100 लोगों को लेकर जाएगा अंतरिक्ष में

जापानी अरबपति एवं ऑनलाइन फैशन उद्योगपति युसाकू माइजावा स्पेसएक्स रॉकेट के जरिए चंद्रमा की सैर करने वाले पहले आम व्यक्ति बनेंगे. उनकी योजना साथ में छह से आठ कलाकारों को भी चांद पर ले जाने की है.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो.
प्रतीकात्मक फोटो.

Advertisement

चांद पर सैर करने के लिए जापानी उद्योगपति युसाकू माइजावा ने अमेरिका की स्पेसएक्स कंपनी से करार किया है. युसाकू को स्पेसएक्स के बिग फॉल्कन रॉकेट (बीएफआर) से चांद पर भेजा जाएगा. लेकिन उनकी योजना साथ में छह से आठ कलाकारों को भी चांद पर ले जाने की है.

खास बात ये है कि आगे चलकर स्पेसएक्स बीएफआर को इतना सक्षम बनाना चाहता है जिससे यह 100 लोगों अंतरिक्ष में ले जा सके. बीएफआर की पहली बार घोषणा 2016 में की गई थी और इसे अंतरिक्षयान के इतिहास में सबसे शक्तिशाली रॉकेट बताया गया था.

जापानी अरबपति एवं ऑनलाइन फैशन उद्योगपति युसाकू माइजावा वर्ष 2023 तक स्पेसएक्स रॉकेट के जरिए चंद्रमा की सैर करने वाले पहले आम व्यक्ति होंगे. वर्ष 1972 के आखिरी अमेरिकी अपोलो मिशन के बाद से माइजावा (42) चंद्रमा की यात्रा करने वाले प्रथम यात्री होंगे.

Advertisement

उन्होंने इसके लिए कितनी रकम चुकाई है, उसका खुलासा नहीं किया है. माइजावा ने कैलिफोर्निया के हॉथोर्न स्थित स्पेसएक्स मुख्यालय एवं रॉकेट फैक्टरी में सोमवार को कहा, ‘बचपन से मुझे चांद से प्यार है. यह मेरे जीवन भर का सपना है.’

बिजनेस पत्रिका फोर्ब्स के मुताबिक माइजावा जापान के सबसे बड़े ऑनलाइन फैशन मॉल के मुख्य कार्यकारी हैं और वह जापान के 18वें सबसे अमीर व्यक्ति हैं. उनके पास तीन अरब डॉलर की संपत्ति है.

माइजावा ने बताया कि कला के प्रति अपने प्रेम के चलते ही उन्होंने इस यात्रा पर कलाकारों को आमंत्रित करने का फैसला किया है. उन्होंने बताया, ‘मैं इस चंद्र अभियान के लिए अपने साथ दुनिया भर से छह से आठ कलाकारों को आमंत्रित करना चाहूंगा.’

उन्होंने कहा कि इन कलाकारों को पृथ्वी पर लौटने पर कुछ कलाकृतियां बनाने को कहा जाएगा. इनकी कलाकृतियां हम सब को प्रेरित करेंगी.

Advertisement
Advertisement