स्पेस से दक्षिणी ध्रुव यानी पूरा अंटार्कटिका कैसा दिखाई देता है, इसका नजदीक से बना एक अदभुत वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इसे निजी अंतरिक्ष यात्री चुन वांग ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट किया है. साउथ पोल ऑर्बिट में जाकर किसी स्पेसक्राफ्ट से अंटार्कटिका का ऐसा हाई रेज्यूल्यूशन शानदार वीडियो बनाकर अंतरिक्ष यात्रियों ने इतिहास रच दिया है.
इस वीडियो में अंतरिक्ष से अंटार्कटिका की बेजोड़ सुंदरता दिखाई गई है.चार निजी अंतरिक्ष यात्रियों ने उत्तरी और दक्षिणी ध्रुवों को अपनी आंखों से देखकर इतिहास रच दिया. स्पेसएक्स के फ्रैम-2 मिशन में अंतरिक्ष में भेजे गए ये लोग अंतरिक्ष से पृथ्वी के अविश्वसनीय नज़ारों को कैद कर रहे हैं.
निजी अंतरिक्ष यात्रियों ने शेयर किया मनमोहक दृश्य
इनमें से एक चुन वांग ने एक मनमोहक वीडियो शेयर किया है, जिसने दुनिया को चौंका दिया है. इसमें दिखाया गया है कि 460 किलोमीटर ऊपर से अंटार्कटिका कैसा दिखता है. यह वीडियो तब बनाया गया जब क्रू ने स्पेसएक्स के क्रू ड्रैगन अंतरिक्ष यान पर एक गुंबददार, पूरी तरह से कांच से बनी अवलोकन खिड़की, ड्रैगन कपोला को खोला. यह कपोला अंतरिक्ष यात्रियों को अंतरिक्ष और पृथ्वी का मनोरम दृश्य दिखाता है.
एलन मस्क ने भी शेयर किया है वीडियो
इस वीडियो में दक्षिणी ध्रुव का अदभुत नजारा दिखाई दे रहा है. इससे पहले अंटार्कटिका का ऐसा वीडियो कभी नहीं दिखा है. इस वीडियो को एलन मस्क ने भी अपने एक्स हैंडल पर पिन कर रखा है.
स्पेसएक्स का फ्रैम2 पृथ्वी के ध्रुवीय परिक्रमा के मिशन पर है
स्पेसएक्स के फ्रैम2 मिशन के सफलतापूर्वक लॉन्च होने के बाद चार निजी अंतरिक्ष यात्री ध्रुव से ध्रुव तक पृथ्वी की परिक्रमा कर रहे हैं. यह पृथ्वी के ध्रुवों के ऊपर चक्कर लगाने वाला पहला मानव अंतरिक्ष यान है.
सोशल मीडिया पर कैसी मिल रही है प्रतिक्रियाएं?
एक व्यक्ति ने पोस्ट किया कि यह अविश्वसनीय है. क्या आप पास से गुजरते समय हाई-रिज़ॉल्यूशन फोटो ले सकते हैं और उन्हें देखने के लिए उपलब्ध करा सकते हैं? दूसरे यूजर ने लिखा है -बिल्कुल अविश्वसनीय. तीसरे ने टिप्पणी की है - वहां से अद्भुत दृश्य!