scorecardresearch
 

बिल देख आ जाता था 'हार्ट अटैक', रेस्टोरेंट को चूना लगाने वाले ठग ने अपनाई थी ये 'निंजा टेक्निक'

 लिथुआनिया के एक अज्ञात 50 वर्षीय व्यक्ति ने दिल का दौरा पड़ने का नाटक करके कम से कम 20 ईटरी में घोटाला किया. लेकिन आखिरकार अब वह पकड़ा गया है. वह नाटक के बल पर सालों से ठगी कर रहा था.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर (फोटो- PEXELS)
सांकेतिक तस्वीर (फोटो- PEXELS)

दुनियाभर में लोग ठगी के लिए एक से एक ट्रिक अपनाते हैं. इसी तरह का स्पेन का शख्स 20 रेस्टोरेंटों के साथ ठगी के चलते गिरफ्तार किया गया है. दरअसल शख्स पर आरोप है कि वह रेस्टोरेंट्स में खास जुगाड़ भिड़ाकर बिल चुकाने से बचता रहा है.

Advertisement

20 ईटरी में किया घोटाला

कथित तौर पर लिथुआनिया के इस अज्ञात 50 वर्षीय व्यक्ति ने दिल का दौरा पड़ने का नाटक करके कम से कम 20 ईटरी में घोटाला किया. इनमें से अधिकतर रेस्टोरेंट स्पेन के कोस्टा ब्लैंका क्षेत्र में थे. वह सभी जगह जाकर पहले खाने और ड्रिंक का ऑर्डर देता था और जमकर खाता पीता था. इसके बाद बिल चुकाने का समय आते ही इसकी असली खेल शुरू होता था. वह अचानक ही छाती पकड़कर बेहोश होने और गिर पड़ने का ऐसा नाटक करता था कि मानो उसे हार्टअटैक आया हो. नतीजा ये होता कि उसे अस्पताल ले जाया जाता और बिल चुकता नहीं होता.

रेस्टोरेंट मालिक को हुआ शक तो...

उसका ये नाटक तब तक काम करता रहा जब एक रेस्टोरेंट मालिक उसपर शक हुआ.  हालांकि उसने यहां भी नाटक के बल पर बिल नहीं चुकाया था लेकिन रेस्टोरेंट मालिक ने अन्य लोकल रेस्तरां को उसके दिल के दौरे के झांसे में न आने की चेतावनी देते हुए उसकी तस्वीरें सर्कुलेट कर दीं.

Advertisement

बिल आते ही निकलने लगा

इसके बाद वह पिछले महीने, वह एलिकांटे के एक रेस्तरां एल ब्यून कॉमर में पहुंचा. यहां उसने जमकर सीफूड खाया और व्हिस्की के कुछ शॉट्स भी लिए. वहीं जब वेटर्स ने उसके लिए 34.85 यूरो ($37) का बिल लाया तो वह शख्स उठकर जाने लगा. रेस्टोरेंट कर्मचारियों ने जब उसे रोका तो उसने कहा कि मैं अपने होटल के कमरे से पैसे लेने जा रहा हूं, लेकिन कर्मचारियों ने उसे जाने नहीं दिया. बस यहीं उसने हार्टअटैक का नाटक शुरू कर दिया.

फिर अचानक फर्श पर गिर गया

एल ब्यून कॉमर के मैनेजर ने कहा, "वह साफ-साफ नाटक कर रहा था और अचानक फर्श पर गिर गया. हमने एंबुलेंस बुलाने की जगह पुलिस बुलाई." जब अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे, तो वो उनसे भी एंबुलेंस को फोन करने को कहने लगा, लेकिन उसे इस बात का एहसास नहीं था कि पुलिसकर्मी उसकी ठगी को समझ चुके थे.

ज्यादा एक रात जेल में बिताता और फिर...

स्पैनिश मीडिया के अनुसार, 50 वर्षीय व्यक्ति कोस्टा ब्लैंका में रेस्तरां मालिकों के बीच पहले से ही कुछ हद तक कुख्यात है. उन्हें पहली बार नवंबर 2022 में एलिकांटे में देखा गया था और तब से वह अपने दिल के दौरे के नाटक के लिए चर्चित है. वह ज्यादातर समय बिल देने से बचता रहा और पकड़े जाने पर ज्यादा से ज्यादा एक रात जेल में रहता था और फिर वही सब शुरू कर देता क्योंकि ये बिल छोटे- मोटे होते थे.
 
अपने नकली दिल के दौरे से दर्जनों रेस्तरां मालिकों को धोखा देने के बाद, घोटालेबाज के लिए इस बार बच निकलना मुश्किल है. क्योंकि इस बार कई रेस्तरां मालिकों ने मिलकर एक ज्वाइंट कंप्लेन दर्ज करने की योजना बनाई है, जिसके तहत उस व्यक्ति को दो साल तक की जेल हो सकती है.

Advertisement


 

Live TV

Advertisement
Advertisement