अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर गोलियों से हमला हुआ. इस हमले में वे बाल-बाल बचे. जब उनको मारने की कोशिश की गई, उस वक्त का वीडियो वायरल है. हमले के बाद की उनकी एक फोटो भी वायरल हो रही है. इस सब से ट्रंप के समर्थकों को बहुत दुख पहुंचा है. लोग इसपर ढेरों पोस्ट कर रहे हैं. इसी कड़ी में स्पेन की एक महिला ने भी एक पोस्ट किया.
महिला ने एक्स पर अपनी अनूठी प्रेम कहानी साझा करते हुए लिखा, 'मेरे पति के मुझे प्रपोज करने का कारण डोनाल्ड ट्रम्प हैं.' अपने प्यार से शादी कराने के लिए उन्होंने ट्रंप को 'love President' कहा है.
'जब पहली बार ट्रंप से मिले'
इसके बाद एडा लूच ने अपनी और अपने पति की डोनाल्ड ट्रंप के साथ हुई बातचीत को साझा किया. उन्होंने लिखा,'जब मेरे पति मुझे पहली बार ट्रंप से मिलाने ले गए तो उन्होंने पूछा,'तुम्हारी शादी को कितने साल हो गए?' लेकिन, हमारी शादी नहीं हुई थी. मेरे पति ने कहा- 'हमारी शादी नहीं हुई है.' इसपर ट्रंप ने बहुत गंभीरता से देखा और कहा-'अगर आप इससे शादी नहीं करेंगे तो आप बहुत उदास हो जाएंगे.' इसके बाद ट्रंप ने मेरी तारीफ की और फिर मेरे पति को जोर देकर मुझसे शादी करने के लिए कहा. इसके तीन सप्ताह बाद मेरे पति ने मेरे आगे शादी का प्रस्ताव रख दिया.
'ट्रंप पर गोली चलने का वीडियो देखती हूं तो...'
उसने आगे लिखा- इसलिए जब मैं कहती हूं कि मैं राष्ट्रपति ट्रम्प से प्यार करती हूं, तो ऐसा सिर्फ इसलिए नहीं है क्योंकि उन्होंने दुनिया को बचाने के लिए बहुत कुछ किया है. मैं जब भी ट्रंप पर गोली चलने का वीडियो देखती हूं तो आंसू नहीं रोक पाती. मैं कोशिश करती हूं कि न देखूं. मैं लड़कियों के साथ ट्रिप पर हूं इसलिए सोशल मीडिया से दूर भी रहना चाहती हूं. लेकिन यह वास्तव में बहुत दुखद हुआ है. मैं समझ सकती हूं कि यह उनके बच्चों और पत्नी के लिए कितना कठिन होगा.
उन्होंने अपनी ही पोस्ट के नीचे उस दिन की तस्वीर शेयर की जब कपल ट्रम्प से मिला था और फिर उस दिन की जब उनकी शादी हुई. तस्वीरों के साथ उन्होंने लिखा, ''यह राष्ट्रपति ट्रंप के साथ वह रात थी जहां वह कहानी घटी जो मैंने ऊपर बताई. यह Mar-A-Lago में एक फंडरेजर के दौरान की तस्वीर. फिर हमारी शादी की एक तस्वीर है.
'काश ट्रंप मेरे लिए एक पत्नी ढूंढते!'
महिला की ये यह प्रेम कहानी जल्द ही एक्स पर 6.6 मिलियन से अधिक व्यूज के साथ वायरल हो गई और यह संख्या अभी भी बढ़ रही है. लोगों ने इसपर ढेरों कमेंट किए. एक ने लिखा- एडा ये सब इतना प्यारा है कि मैं भावुक हो गया. कितना अच्छा है कि आप दोनों एक हो गए. एक अन्य ने कहा, 'काश ट्रंप मेरे लिए एक पत्नी ढूंढते!'