scorecardresearch
 

अनजान महिलाओं को युवक ने बांटा स्पर्म, बना 15 बच्चों का 'बाप', फिर...

एक शख्स ने स्पर्म डोनेशन के लिए खुद के नाम का विज्ञापन चलवा दिया. जिसके बाद उससे कई महिलाओं ने संपर्क किया. समय के साथ वह 15 बच्चों का बाप बन गया.

Advertisement
X
डिसेबिलिटी को छुपाकर शख्स ने डोनेट किया स्पर्म (Credit-Facebook)
डिसेबिलिटी को छुपाकर शख्स ने डोनेट किया स्पर्म (Credit-Facebook)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कोर्ट में पहुंचा मामला
  • स्पर्म डोनेशन के जरिए एक महिला 2 बार मां बनी

एक शख्स ने अलग-अलग महिलाओं को अपना स्पर्म डोनेट किया. जिसकी वजह से वह 15 बच्चों का बाप बन गया. लेकिन उसने सभी से एक बड़ी बात छुपाई. वह यह कि उसे एक ऐसी जेनेटिक बीमारी थी जिसकी वजह से बच्चों को लर्निंग डिसेबिलिटी हो सकती है. जिसके बाद यह मामला कोर्ट पहुंच गया.

Advertisement

सोशल मीडिया पर वैसे लेस्बियन महिलाओं के लिए एक पेज है, जिन्हें स्पर्म डोनर्स की तलाश होती है. 37 साल के जेम्स मैकडॉगल ने अपना विज्ञापन उस पेज यह जानते हुए भी चलवा दिया गया कि उन्हें Fragile X syndrome है, जिसकी वजह से कम IQ और ग्रोथ में दिक्कतें सामने आ सकती हैं.

मामला ब्रिटेन का है. यहां डर्बी कोर्ट के जज ने महिलाओं को जेम्स के स्पर्म को इस्तेमाल करने से रोक दिया है. कोर्ट ने सुनवाई के दौरान बताया कि जेम्स ने ऑनलाइन स्पर्म डोनर के तौर पर खुद को इसलिए रजिस्टर किया था क्योंकि वह जानता था कि अगर वह क्लीनिक जाएगा तो उसकी बीमारी के बारे में पता चल जाएगा. वहीं, उसके स्पर्म से मां बनने वालीं महिलाओं को अब पछतावा हो रहा है.

Sperm donor

कोर्ट ने कहा कि 25 साल की एक लड़की ऑनलाइन विज्ञापन देखकर जेम्स के संपर्क में आई थी. लड़की ने जेम्स के स्पर्म से दो बच्चों को जन्म दिया. एक 3 साल का और दूसरा 2 साल का है. जेनेटिक कंडीशन्स की वजह से 3 साल वाला बच्चा बोल नहीं पाता है और उसका दिमाग भी पूरी तरह से विकसित नहीं हुआ है. जेम्स के स्पर्म से कुल 15 बच्चों का जन्म हुआ है.

Advertisement

कोर्ट के मुताबिक, जेम्स को चीजें याद रखने में दिक्कतें होती हैं और वह ऑटिस्टिक स्पेक्ट्रम पर था.

sperm donar

डेली मेल से बातचीत में जेम्स को गोद लेने वाली मां जून ने कहा कि उनका बेटा नेक दिल वाला और भोला है. उन्होंने कहा- वह बस उन लोगों की मदद करना चाहता था, उन लड़कियों की मदद जो लेस्बियन रिलेशनशिप में थीं लेकिन मां बनना चाहती थीं.

जेम्स की मां ने आगे कहा- जहां तक हमे पता है, उसने इसके लिए कभी किसी से पैसे नहीं मांगे. उसने बस मदद की.

Advertisement
Advertisement