scorecardresearch
 

26 साल से पड़ा हुआ था स्पर्म, उसी से हुआ बच्चे का जन्म!

एक शख्स ने 26 साल पहले स्पर्म संरक्षित करवाया था. 26 साल तक उसका स्पर्म एक लैब में अच्छी स्थिति में पड़ा रहा. अब उसी स्पर्म से जरिए वह पिता बन गया है. उसकी पार्टनर ने IVF तकनीक के जरिए उस स्पर्म का इस्तेमाल किया और एक बच्चे की मां बनने में कामयाब हो गई.

Advertisement
X
स्टोर किए जाने के 26 साल बाद स्पर्म से हुआ बच्चे का जन्म.
स्टोर किए जाने के 26 साल बाद स्पर्म से हुआ बच्चे का जन्म.

26 साल पहले एक शख्स ने अपना स्पर्म एक लैब में जमा करवाया था. उस स्पर्म को अब तक स्टोर करके रखा गया था. अब उसी स्पर्म से बच्चे का जन्म हुआ है. स्पर्म डोनेट करने वाला शख्स, 47 साल की उम्र में उसी स्पर्म से पिता बना है. इस शख्‍स को कैंसर हो गया था. डॉक्‍टरों की सलाह पर उसने स्‍पर्म जमा करवाया था.

Advertisement

पीटर हिक्लस ने 5 जून 1996 को स्‍पर्म जमा करवाया था. पीटर कैंसर (Hodgkin’s lymphoma) से ग्रस्‍त हो गए थे. तब उनकी उम्र 21 साल थी.

20 अक्‍टूबर को पीटर हिक्लस 26 साल बाद अपने 'स्‍पर्म सैंपल' के कारण पिता बन सके. पीटर की मंगेतर औरेलिजा ने IVF तकनीक से बच्‍चे को जन्‍म दिया. पीटर फुटबॉल प्‍लेयर रह चुके हैं. 'द सन' से बातचीत में उन्‍होंने कहा कि विश्‍वास नहीं हो रहा है कि वह बच्‍चे के पिता बन गए हैं. 

पीटर ने कहा कि वह सालों पहले ऑस्‍ट्रेलिया छुट्टियां मनाने गए थे, तब उनके पिछले हिस्‍से में एक ट्यूमर निकला. यह ट्यूमर Hodgkin’s lymphoma की वजह से था जो एक कैंसर का प्रकार है. 

पीटर हिक्ल्स (Credit: Peter Hickles )

इसके बाद डॉक्‍टरों ने उन्‍हें कीमोथेरेपी करवाने की सलाह दी. लेकिन कैंसर का इलाज शुरू करने से पहले डॉक्‍टरों ने उनसे कहा कि वह स्‍पर्म सैंपल जमा करवा दें.

Advertisement

स्‍पर्म डोनेट करने के बाद पीटर का कैंसर का इलाज शुरू हुआ, नौ राउंड कीमोथेरेपी चली. पीटर ने बताया कि उन्‍हें लगता था कि स्‍पर्म की शेल्‍फ-लाइफ केवल 10 साल होती है. कीमोथेरेपी के बाद स्‍पर्म काउंट जीरो हो गया था, जो अक्‍सर कैंसर से ग्रस्‍त होने वाले पुरुषों के साथ होता है.

जब पीटर ने औरेलिजा के साथ रहना शुरू किया तो वह चाहती थीं कि उनका कोई बच्‍चा हो. लेकिन, यह सब मुश्किल था. इसी दौरान पीटर ने उस स्‍पर्म सैंपल के बारे में पता किया, जो सालों पहले उन्‍होंने संरक्षित करवाया था.

डॉक्‍टरों ने बताया कि यह फंक्‍शन करने की स्थिति में है. फिर कपल ने IVF तकनीक से संतान के बारे में सोचा. पीटर का स्‍पर्म सैंपल, लंदन में मौजूद 'यूनिवर्सिटी कॉलेज हॉस्पिटल' के फ्रीजर के अंदर रखा था. इसके बाद पीटर और औरलिजा ने 28 लाख रुपए IVF ट्रीटमेंट पर खर्च किए, जिसके फलस्वरूप उनके घर में नन्‍हा मेहमान आया. पीटर लैंडस्‍केपिंग फिलहाल कोलचेस्‍टर,एसेक्‍स (ब्रिटेन) में रहते हैं. 

27 साल पुराने स्‍पर्म से भी हुआ बच्‍चा 
वैसे सबसे लंबे गैप के बाद स्‍पर्म सैंपल से अमेरिकी महिला मां बनी थी, इसके लिए 27 साल पुराने उनके पार्टनर के स्‍पर्म सैंपल का यूज किया गया था.

 

Advertisement
Advertisement