भारतीय टेनिस स्टार और हाल ही में पाकिस्तानी क्रिकेट खिलाड़ी शोएब मलिक से निकाह करने वाली सानिया मिर्जा का मानना है कि खेल और प्यार ‘किसी को भी’ को साथ साथ ला सकते हैं.
सानिया ने भारतीय टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना और पाकिस्तान के ऐसाम उल हक कुरैशी की जोड़ी के अमेरिकी ओपन टेनिस के डबल्स के फाइनल में पहुंचने की तरफ इशारा करते हुये कहा ट्विटर पर लिखा, ‘खेल और प्यार’ किसी को भी’ साथ साथ ला सकते हैं.’
उन्होंने इंडोपाक एक्सप्रेस को बधाई देते हुये ट्वीट किया, ‘कौन सोच सकता था कि भारत और पाकिस्तान के लोग एक ही टीम के जीत की दुआ करेंगे और उनका उत्साह बढ़ायेंगे.’ भारतीय टेनिस सनसनी सानिया ने लिखा, ‘खेल और भारतीय टेनिस के लिये यह महान दिन है. बोपन्ना और कुरैशी को बहुत बहुत बधाई.’
पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक से शादी करने वाली सानिया ने फाइनल के लिये शुभकामनायें देते हुए कहा, ‘तुम्हें एक और मैच जीतना है. इस मैच को जीतकर एक और इतिहास रच दो. आप दोनों को मेरी ढेरों शुभकामनायें.’ सानिया के उत्साहवर्धन करने पर बोपन्ना ने भी उन्हें धन्यवाद कहा.
इससे पहले 16वीं वरीयता प्राप्त इंडोपाक एक्सप्रेस ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए अर्जेंटीना के एडुराडरे स्वांक और होरासियो जेमालोस की जोड़ी को 7-6, 6-4 से हरा दिया. भारत-पाकिस्तान की यह जोड़ी अब अमेरिकी ओपन के फाइनल मुकाबले में शीर्ष वरीयता प्राप्त अमेरिकी बंधु बाब और माइक ब्रायन से भिड़ेगी.