Squirrel vs Baby King Cobra: एक किंग कोबरा सांप और गिलहरी में जर्बदस्त मुकाबला देखने को मिला. जहां गिलहरी और किंग कोबरा सांप से दो-दो हाथ करती हुई नजर आ रही है. दरअसल जिस तरह दोनों आपस में भिड़ रहे थे, ये ठीक 'बॉक्सिंग के मैच' की तरह था.
डेलीमेल की रिपोर्ट के मुताबिक, गिलहरी उस किंग कोबरा से आमना-सामना कर रही थी. जिसके एक बार काटने से व्यक्ति की मौत हो जाती है. हालांकि, ये किंग कोबरा का बच्चा था.
गिलहरी और किंग कोबरा का ये वीडियो नोसाब, बोत्सवाना (Nossob, Botswana) में मौजूद कालाहारी रेगिस्तान (Kgalagadi desert) के कैंपसाइट का है. जहां कुछ लोग छुट्टियां मनाने के लिए पहुंचे थे.
करीब 45 CM की अफ्रीकन गिलहरी इस जहरीले सांप का डटकर सामना करती है, वहीं तीन बार उससे बच भी जाती है. जबकि, ये सांप उसे डसने की कोशिश करता हुआ दिखा है. दोनों में करीब 5 मिनट तक ये भिड़ंत देखने को मिलती है, इसी दौरान कैंपिंग कर रहा शख्स अपने झाड़ू से इस बेबी कोबरा को खदेड़ देता है.
क्या बोले प्रत्यक्षदर्शी
इस घटना को अपनी आंखों से प्रत्यक्ष तौर पर देखने वाले क्रिस ब्रुकजैक (62) ने डेलीमेल को जानकारी दी. क्रिस ने बताया ये बॉक्सिंग मैच की तरह था. वे दोनों ही एक दूसरे के एकबारगी तो काफी पास आ गए थे.
दोनों की ये फाइट करीब 5 मिनट तक चली. क्रिस के मुताबिक,' मैंने कभी भी इस तरह का कुछ नहीं देखा था. ये एकदम हटकर था. गिलहरी बहुत तेजी से पीछे की तरफ आ रही थी, गिलहरी वाकई में बहुत बहादुर और लकी थी'.
रिपोर्ट के मुताबिक, 'बेबी कोबरा' ज्यादा खतरनाक माने जाते हैं. क्योंकि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं होती है कि आखिर कितना जहर (Venom) छोड़ना होता है.