scorecardresearch
 

श्रीलंका ने दी कनाडा को करारी शिकस्‍त

जयवर्धने और संगकारा की बल्लेबाजी और गेंदबाजों के कातिलाना प्रदर्शन से श्रीलंका ने कमजोर कनाडा पर 210 रन की एकतरफा जीत दर्ज करके विश्व कप में अपने अभियान का जोरदार आगाज किया.

Advertisement
X

अनुभवी महेला जयवर्धने और कप्तान कुमार संगकारा की रणनीतिक बल्लेबाजी और तेज गेंदबाजों के कातिलाना प्रदर्शन से श्रीलंका ने यहां कमजोर कनाडा पर 210 रन की एकतरफा जीत दर्ज करके आईसीसी विश्व कप में अपने अभियान का जोरदार आगाज किया.

Advertisement

श्रीलंका द्वारा मिले 333 रन के विशाल लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी कनाडा की टीम को 12 रन के अंदर ही तीन विकेट गवांने पड़े. जिमी हंसरा ने कप्‍तान आशीष के साथ मिलकर कुछ समय विकेट पर गुजारा लेकिन सरमवीरा ने हंसरा (9) को जल्‍द ही चलता कर दिया.

कनाडा की तरफ से आशीष बगई (22) और रिजवान चिमा (37) सर्वाधिक रन बनाए. जिमी हंसरा और आशीष के बीच 30 रन की सर्वाधिक साझेदारी हुई. जबकि श्रीलंका की तरफ से नुवान कुलशेखरा और थिसारा परेरा ने तीन-तीन जबकि मुरलीधरन ने दो विकेट हासिल किए.

इससे पहले टॉस जीतने के बाद बल्‍लेबाजी करने आए उपल थंरगा और तिलकरत्ने दिलशान ने लंका को बेहतर शुरुआत दिलाते हुए पहले विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी की. थरंगा 19 तेजी से रन बनाने के चक्‍कर में अपना विकेट खो बैठे. थरंगा के आउट होने के बाद दिलशान ने अर्धशतक जड़ा लेकिन वह इसके तुरंत बाद रिजवान की गेंद पर आउट होकर चलते बने.

Advertisement

जल्‍द लगे दो झटकों के बाद जयवर्धने और संगकारा ने टीम की कमान को संभालते हुए एक बार फिर से शानदार साझेदारी की. दोनों ने तीसरे विकेट के लिए तेजी से 179 रन जोड़कर कनाडा गेंदबाजों की जमकर धुनाई की. डेविसन ने संगकारा को शतक से आठ रन पहले ही अपनी गेंद पर कैच करके इस जोड़ी का अंत किया.{mospagebreak}

जयवर्धने ने शतक के बाद तेजी से रन जोड़ने चाहे लेकिन वह भी डेविसन के जाल में फंस गए और चलते बने. इसके बाद 19 रन के अंदर ही थिसारा परेरा (11) और चमारा कापूगेदरा (2) चलते बने. आखिर में एंजलो मैथ्‍यूज ने तेजी से 21 रन बनाए लेकिन हरमिंदर बैदवान ने उन्‍हें चलता कर दिया.

टीम इस प्रकार है:
श्रीलंका: कुमार संगकारा (कप्तान), महेला जयवर्धने, तिलकरत्ने दिलशान, उपुल थरंगा, तिलन समरवीरा, चामरा कापूगेदारा, एंजेलो मैथ्यूज, तिसारा परेरा, नुवान कुलशेखरा, मुथया मुरलीधरन, अजंता मेंडिस.

कनाडा: आशीष बगई (कप्तान), रिजवान चीमा, हरवीर बैदवां, टायसन गोर्डन, हेनरी ओसिंडे, जान डेविसन, रूविंडु गुणशेखरा, खुर्रम चौहान, जिम्मी हंसरा, जुबि सरकारी, बालाजी राव.

Advertisement
Advertisement