उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में नरसिंहपुर कबरहा के एक मंदिर में डकैत ददुआ की मूर्ति लगाए जाने के बाद दूसरी जातियों के लोगों ने भी अपने समाज के अपराध जगत से जुड़े लोगों की मूर्तियों को मंदिर में स्थान देने की कवायद शुरू कर दी है.
श्रीप्रकाश शुक्ला की भी लगेगी मूर्ति
कभी बीएसपी में रहकर फतेहपुर जिले की राजनीति में खासा हड़कंप मचाने वाले पूर्व विधायक आदित्य पांडेय ने अब ऐलान किया है कि अमौली ब्लॉक के कौंह गांव में बन रहे परशुराम मंदिर में अक्षय तृतीया को श्रीप्रकाश शुक्ला की मूर्ति स्थापित कराई जाएगी . साथ ही उनके परिवार को विशेष तौर पर गोरखपुर से बुलाकर सम्मानित भी किया जाएगा.
कल्याण सिंह की हत्या की ली थी सुपारी
गौरतलब है कि श्रीप्रकाश शुक्ला का नाम आज से लगभग दो दशक पूर्व उस समय खासा चर्चा में आया था, जब गोरखपुर के इस माफिया डॉन ने बीजेपी के तत्कालीन मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की हत्या की सुपारी ले ली. यह मामला खासा चर्चा में आने के बाद सरकार ने आनन-फानन में एसटीएफ का गठन किया था और फिर कानपुर-लखनऊ मार्ग पर मुठभेड़ में इसे ढेर किया गया था.
बीएसपी से निष्कासन के बाद अमर सिंह की पार्टी से पिछला विधानसभा चुनाव लड़े आदित्य पांडेय मौजूदा समय में बीजेपी से जुड़े हैं, लेकिन वहां भी इनके विवादित बयान चर्चा में हैं.