रेस्टोरेंट में काम करने वाले एक 64 साल के बुजुर्ग का रोते हुए वीडियो काफी वायरल हो रहे हैं. जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे रेस्टोरेंट के स्टाफ ने उन्हें सरप्राइज दिया और उनकी आंखों से आंसू बहने लगे. बुजुर्ग को उनके जन्मदिन पर केक दिया गया. स्टाफ को पता था कि उन्होंने कई साल से अपना जन्मदिन नहीं मनाया है. ऐसे में सबने उन्हें सरप्राइज देने का फैसला लिया. स्टाफ ने उनके लिए गाना भी गाया. इसके साथ ही उनका जन्मदिन मनाने के लिए केक लेकर आए.
बुजुर्ग शख्स का नाम लियो है. वो एक रेस्टोरेंट में काम करते हैं और काफी मेहनती हैं. ये उनका 64वां जन्मदिन था. रेस्टोरेंट के स्टाफ ने उनके लिए केक बनाकर सरप्राइज देने का फैसला इसलिए लिया, क्योंकि वो जानते थे कि लियो ने कई साल से अपना जन्मदिन नहीं मनाया है. जब लियो ने अपने लिए लाया गया केक देखा, और स्टाफ जन्मदिन का गाना गाने लगा, तो वो खुशी के आंसू रोक नहीं पाए. वो काफी भावुक हो गए.
यह भी पढ़ें- इस देश में बंद हो रहे हजारों ब्यूटी सलून, महिलाओं से सजने संवरने का अधिकार छिना!
वीडियो देख भावुक हुए लोग
वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, 'लियो अपने जन्मदिन के लिए केक पाकर बहुत खुश थे. ये छोटी-छोटी चीजें ही हैं, जो जीवन को स्पेशल बनाती हैं.' एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, 'मैं उन्हें कार्ड भेजना पसंद करूंगा. हमें ये सब कुछ हर उस शख्स के लिए करना चाहिए, जिसे भुला दिया जाता है. मेरा मानना है कि फरक नहीं पड़ता कि लोग क्या कहेंगे, जन्मदिन पर प्यार से याद किया जाना चाहिए, गले लगाना चाहिए, ये चीजें सबके अंदर के बच्चे को खुश कर देती हैं.'
एक अन्य यूजर ने कहा, 'आई लव यू लियो और आप रेस्टोरेंट में काफी मेहनत वाला काम करते हैं. आपके बिना हमारे पास कुछ नहीं है. सभी डिश वॉशर्स को भी प्यार.'