एम के स्टालिन को डीएमके का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया जा सकता है. करुणानिधि की खराब सेहत को देखते हुए आगामी 20 दिसंबर को होने वाली पार्टी की कार्यकारिणी की बैठक में यह निर्णय लेना तय माना जा रहा है. यह पद वैसे तो अध्यक्ष से थोड़ा नीचे है, लेकिन उनके पास अधिकार पूरी तरह अध्यक्ष जैसे ही होंगे.
एमके स्टालिन फिलहाल द्रविण मुनेत्र कणगम (डीएमके) के कोषाध्यक्ष हैं और पार्टी के अध्यक्ष एम करुणानिधि हैं. हालांकि कार्यकारी अध्यक्ष का पद नया सृजित होगा और पार्टी को इसके लिए अपने नियमों में बदलाव करना होगा, इसलिए कार्यकारिणी की मंजूरी लेनी जरूरी है.
हाल में एम करुणानिधि को अस्पताल से छुट्टी मिली है, लेकिन अब भी गले में दर्द जैसी समस्या के कारण वह कुछ बोल नहीं पा रहे. उनकी खराब सेहत को लेकर पार्टी के नेताओं में चिंता है, इसलिए पार्टी में उनका उत्तराधिकारी तैयार करना जरूरी हो गया है.