scorecardresearch
 

खूंखार जानवर के गले में चेन डालकर टहलाता दिखा ये स्टार प्लेयर! VIDEO VIRAL

वीडियो में स्टार प्लेयर को टाइगर (Tiger) के साथ दिखाया गया है. टाइगर के गले में चेन है और प्लेयर उसे किसी पालतू जानवर की तरह टहलाता हुआ नजर आ रहा है. सोशल मीडिया यूजर्स और एनिमल लवर्स ने प्लेयर की आलोचना है. 

Advertisement
X
टाइगर को टहलाता दिखा ये प्लेयर (फोटो- इंस्टाग्राम)
टाइगर को टहलाता दिखा ये प्लेयर (फोटो- इंस्टाग्राम)

सोशल मीडिया पर एक स्टार प्लेयर ने ऐसा वीडियो शेयर किया कि बवाल मच गया. इस वीडियो में उसे टाइगर (Tiger) के साथ दिखाया गया है. टाइगर के गले में चेन है और प्लेयर उसे किसी पालतू जानवर की तरह टहलाता हुआ नजर आ रहा है. एनिमल लवर्स ने प्लेयर की आलोचना है. 

Advertisement

डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक, इस स्टार फुटबॉल प्लेयर का नाम जेसन डेनेयर (Jason Denayer) है. बेल्जियम की नेशनल टीम के अलावा 28 साल के जेसन इंग्लिश फुटबॉल क्लब मैनचेस्टर सिटी (Manchester City) के लिए भी खेल चुके हैं. उन्होंने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसको लेकर उन्हें ट्रोल किया जा रहा है. 

'टाइगर के गले में चेन'

वीडियो में जेसन को चेन से बंधे एक टाइगर को टहलाते हुए दिखाया गया है. वीडियो के कैप्शन में लिखा है- 'वॉकिंग माय कैट'. इसे अब तक 40 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. सैकड़ों यूजर्स ने इस पर प्रतिक्रिया दी है. किसी ने इसे 'फेक वीडियो' बताया तो किसी ने कहा कि जानवर की जगह जंगल या चिड़ियाघर में है, रिहायशी इलाके में नहीं है. 

Advertisement

जेसन डेनेयर वर्तमान में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के फुटबॉल क्लब शबाब अल अहली दुबई क्लब (Shabab Al Ahli Dubai Club) की ओर से खेल रहे हैं. उनका ये वीडियो भी यूएई का ही बताया जा रहा है, जहां 2022 से पहले टाइगर जैसे जानवरों को रखने पर प्रतिबंध नहीं था. हालांकि, जेसन का ये वीडियो कब का है ये कन्फर्म नहीं है. 
 
दरअसल, मिडिल-ईस्ट के देशों में टाइगर, शेर, भालू और चीता जैसे जानवर रखना स्टेटस सिंबल माना जाता है. लेकिन यूएई में पिछले साल एक नया कानून लागू होने के बाद से इन जानवरों को रखना गैरकानूनी हो गया है. अब ऐसा करने वालों को जेल हो सकती है या जुर्माना देना पड़ सकता है. यूएई में इन जानवरों को केवल चिड़ियाघरों, वाइल्ड पार्कों, सर्कस, ब्रीडिंग और रिसर्च सेंटर आदि में ही रखा जा सकेगा.  

 

Advertisement
Advertisement