scorecardresearch
 

फोन चोरी हो गया और बिल आया 2 करोड़ 72 लाख रुपये

क्या आप अपने फोन के बढ़ते बिल से परेशान हैं? इस खबर को पढ़ने के बाद आप काफी राहत महसूस करेंगे कि आप भारत में हैं. ऑस्ट्रेलिया में एक व्यक्ति का फोन चोरी हो गया और जब इस फोन का बिल उसके पास आया तो उसकी आंखे फटी रह गई. फोन का बिल था 2 करोड़ 72 लाख रुपये(5 लाख आस्ट्रेलियन डॉलर).

Advertisement
X

क्या आप अपने फोन के बढ़ते बिल से परेशान हैं? इस खबर को पढ़ने के बाद आप काफी राहत महसूस करेंगे कि आप भारत में हैं. ऑस्ट्रेलिया में एक व्यक्ति का फोन चोरी हो गया और जब इस फोन का बिल उसके पास आया तो उसकी आंखे फटी रह गई. फोन का बिल था 2 करोड़ 72 लाख रुपये (5 लाख आस्ट्रेलियन डॉलर).

Advertisement

ये मामला तब सामने आया जब ऑस्ट्रेलियाई टेलीकॉम लोकपाल के पास ये शिकायत आई. सेवा प्रदाता कंपनी ने ग्राहक से बिल चुकता करने को कहा, जबकि वह पहले ही चोरी की रिपोर्ट लिखवा चुका था. चोरी के बाद फोन से ज्यादातर कॉल सोमालिया की गई थी. फोन शिकायतकर्ता के बेटे के पास से चोरी हुआ, जब वह यूरोप घूमने गया था. दोनों महादेशों के टाइमजोन में फर्क के कारण शिकायत घटना के एक दिन बाद दर्ज हो पाई. इधर, ऑस्ट्रेलिया में जब फोन का बिल 2 करोड़ 72 लाख आया तो शिकायतकर्ता के होश उड़ गए. गनीमत ये रही कि इस मामलें में टेलीकॉम लोकपाल के हस्तक्षेप के बाद कंपनी ने ग्राहक का बिल माफ कर दिया.

गौरतलब है कि ऑस्‍ट्रेलिया में रोमिंग दर बहुत महंगी है. 2011 में ओईसीडी संगठन की एक रिपोर्ट के मुताबिक ऑस्‍ट्रेलिया रोमिंग दरों के मामले में दुनिया के सबसे महंगे  देशों में से एक है. यूरोपियन यूनियन ने इस साल एक फैसले में कहा कि रोमिंग दरों को यूरोपीय देशों में कम किया जाना चाहिए, लेकिन टेलीकॉम कंपनियां इसका विरोध कर रही हैं.

Advertisement
Advertisement