scorecardresearch
 

कार का टायर है गंदा तो कटेगा चालान, जानें क्या है यह अजीब कानून

दुनिया में ऐसे-ऐसे कानून हैं, जो काफी अजीब हैं और इनसके बारे में कम ही लोग जानते हैं. कई देशों में स्थानीय स्तर पर जगह विशेष की समस्याओं से निपटने के लिए नियम कायदे बनाए जाते हैं, दो दूसरी जगह के लोगों के लिए अजीब होते हैं. 

Advertisement
X
मिनेसोटा में गंदे टायर को लेकर बना अजीब कानून (सोर्स- Meta AI)
मिनेसोटा में गंदे टायर को लेकर बना अजीब कानून (सोर्स- Meta AI)

दुनिया के कई देशों में ऐसे-ऐसे कानून बनाए गए हैं जो काफी अजीब होते हैं. ऐसा ही एक अजीब से लगने वाले कानून अमेरिका के मिनेसोटा में भी बनाया गया है. वैसे तो उस राज्य के बारे में कई सारे अजीब नियम कानून को लेकर चर्चा होती रहती है. इनमें से कई अफवाह भी हैं और कुछ तो महज मजाक के लिए ऐसे ही अफवाह के रूप में फैल गई हैं. 

Advertisement

कहा जाता है कि मिनेसोटा में लोग सिर पर बत्तख रखकर नहीं जा सकते हैं. या फिर स्ट्रीट पर हाथी पार्क करना यहां अवैध है. ऐसे ही कुछ कानून जो बेबुनियाद हैं और महज अफवाह भर हैं. वहीं कुछ ऐसे भी कायदे यहां बनाए गए हैं, जो हैं तो अजीब लेकिन सच है. जानते हैं सच में ऐसे कौन-कौन से नियम है,जिसे तोड़ना अपराध माना जाता है. 

मिनेसोटा के सबसे अजीब कानूनों में एक यह है कि यहां गंदे टायर के साथ गाड़ी चलाने की अनुमति नहीं दी जाती है. ऐसा करने पर यहां चालान अच्छी खासी चालान कट जाती है. मिनेसोटा के कानून के अनुसार, गंदे टायर के साथ गाड़ी चलाना अवैध है.  यहां चिपचिपे, गंदे टायरों के साथ गाड़ी चलाना कानून के विरुद्ध है.

यदि आपकी कार के टायर गंदे हैं और इससे सड़क पर गंदगी फैल रही है, तो मिनेसोटा में सड़क पर गाड़ी चलाने से पहले सावधान रहें. विशेष रूप से, मिनेटोंका में, जहां गंदे टायरों के साथ गाड़ी चलाने से कानूनी रूप से परेशानी हो सकती है.

Advertisement

मिनेटोंका में मिनेसोटा के अध्यादेश संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत शांति, सुरक्षा और सामान्य कल्याण को प्रभावित करने वाले सार्वजनिक उपद्रव के तहत ड्राइवरों को ऐसे ट्रक या अन्य वाहन चलाने की अनुमति नहीं है, जिसके पहिये या टायर किसी भी सड़क या राजमार्ग पर कीचड़, गंदगी, चिपचिपे पदार्थ, कूड़ा या अन्य गंदी सामग्री फैलाते हो. कानून में कहा गया है कि इसका उल्लंघन करने पर  दंड का प्रावधान है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement