scorecardresearch
 

11 तारीख को 11 बजकर 11 मिनट पर पैदा हुआ, 11वें जन्मदिन पर मिले 11 गिफ्ट, कैसे बना ये अजब संयोग!

डेनियल का जन्म 11 नवंबर को हुआ. साल 2011 था और समय 11 बजकर 11 मिनट था. डेनियल ने अपने जन्मदिन को लेकर कहा- यह मेरा लकी नंबर है और इसे याद रखना आसान है. मैं इस दिन का बेसब्री से इंतजार करता हूं. यह किसी भी अन्य जन्मदिन से कहीं अधिक रोमांचक है.

Advertisement
X
डेनियल को 11वें जन्मदिन पर 11 ही गिफ्ट मिले (Pic- Daniel Saunders)
डेनियल को 11वें जन्मदिन पर 11 ही गिफ्ट मिले (Pic- Daniel Saunders)

एक लड़का अपने जन्मदिन को लेकर सुर्खियों में है. इसकी वजह उसके जन्म की तारीख और समय है. लड़के के जन्म के दिन से ही 11 नंबर का अजब संयोग उससे जुड़ गया. लड़के का जन्म 11 नवंबर 2011 को सुबह 11 बजकर 11 मिनट पर हुआ था. बीते दिन उसने अपना 11वां जन्मदिन मनाया. 

Advertisement

डेली मेल के अनुसार, ब्रिटेन के हर्टफोर्डशायर में रहने वाले इस लड़के का नाम डेनियल सॉन्डर्स (Daniel Saunders) है. अपने 11वें जन्मदिन पर डेनियल को 11 ही गिफ्ट मिले. डेनियल और उनकी मां शार्लोट दोनों ही 11 के इस आंकड़े को अपना लकी नंबर मानते हैं. 

डेनियल के जन्म को लेकर शार्लोट ने बताया कि वह छह दिन बाद पैदा होने वाला था. डिलीवरी की डेट 17 नवंबर थी. लेकिन 11 नवंबर को अचानक से लेबर पेन उठा और कुछ समय बाद ही डेनियल का जन्म हो गया. इस दौरान 11 नंबर का ऐसा संयोग बना कि वह हर एक चीज में जुड़ता चला गया. 

अपनी फैमिली के साथ डेनियल सॉन्डर्स

जैसे- डेनियल का जन्म 11 नवंबर को हुआ. साल 2011 था और समय भी 11 बजकर 11 मिनट था. डेनियल ने अपने जन्मदिन को लेकर कहा- 'मैं इस दिन का बेसब्री से इंतजार करता हूं. यह किसी भी अन्य जन्मदिन से कहीं अधिक रोमांचक है.' 

Advertisement

उन्होंने आगे कहा- यह मेरा लकी नंबर है और इसे याद रखना आसान है. मेरा जन्मदिन कोई नहीं भूलता. डेनियल के साथ उसके परिवार वाले भी 11 नंबर को अपना लकी चार्म मानते हैं. 

डेनियल की 41 वर्षीय मां शार्लोट स्कूल टाइम से ही 11 नंबर को भाग्यशाली संख्या मानती आ रही हैं. ऐसे में जब उनके बेटे के जन्म में 11 नंबर जुड़ा तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा. उन्होंने बेटे के 11वें जन्मदिन पर 11 ही गिफ्ट दिए. 

VIDEO: बच्चे का ये क्यूट वीडियो देख छूट जाएगी हंसी

Advertisement
Advertisement