हर साल की तरह इस बार भी नागपंचमी के मौके पर बिहार के समस्तीपुर में सांपों का मेला लगा. सिर्फ बिहार ही नहीं दूसरे राज्यों से भी लोग इस अदभुत मेले को देखने पहुंचे.
ये मेला करीब 300 साल से लगता आ रहा है. इस दौरान पहले तो भगवती की आराधना की जाती है और फिर शुरू होता है गंडक नदी से सांपों को निकालने का सिलसिला. लोगों की मान्यता है इस दिन मांगी गई मुराद जरूर पूरी होती है.