scorecardresearch
 

आसमान से धरती पर गिरी 'अजीब' चीज, हुआ जोरदार धमाका!

आसमान से 3 किलोग्राम वजन वाली, मेटल से बनी चीज धरती पर गिरी. यह चीज जैसे ही धरती पर टकराई एक जोरदार धमाका हुआ. यह आवाज सुनकर आसपास के लोग चौंक गए. गनीमत यह रही कि इस हादसे में कोई घायल नहीं हुआ. माना जा रहा है कि जो चीज गिरी वह प्‍लेन का हिस्‍सा थी.

Advertisement
X
आसमान से गिरी चीज, हुआ जोरदार धमाका (प्रतीकात्मक फोटो- Getty)
आसमान से गिरी चीज, हुआ जोरदार धमाका (प्रतीकात्मक फोटो- Getty)

मेटल से बनी एक वस्तु आसमान से नीचे धरती पर आ गिरी. गिरते ही एक जोरदार धमाका हुआ. इस घटना में एक शख्‍स बाल-बाल बच गया.

Advertisement

जहां यह चीज गिरी वहां से शख्‍स कुछ ही दूरी पर मौजूद था. दावा किया जा रहा है कि मेटल की यह चीज 'ट्रांस अटलांटिक जेट' की फ्लाइट से धरती पर गिरी थी. जो फ्लाइट के विंग का पार्ट थी. यह घटना अमेरिका (Maine, America) में घटित हुई. 

CBC न्‍यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, यह चीज 'मेन स्‍टेट हाउस' के बाहर गिरी. गिरते ही तेज धमाकेदार आवाज हुई. जहां यह चीज गिरी वहां कैपिटल पुलिस का कर्मचारी काम कर रहा था.

कैपिटल पुलिस चीफ मैथ्‍यू क्‍लांसी ने बताया कि जैसे ही मेटल की बनी चीज गिरी, पुलिस कर्मचारी चौंक गया. वह बिल्डिंग में वापस आया और उसने इस बारे में फोन कर जानकारी दी. राहत की बात यह रही कि कोई भी व्‍यक्ति हादसे में घायल नहीं हुआ. 

मैथ्‍यू ने कहा कि इस मामले के सामने आने के बाद फेडरल एविएशन एडमिनिस्‍ट्रेशन (Federal Aviation Administration) को शुक्रवार को अलर्ट किया गया था. घटना की जांच की जा रही है. यह चीज ग्रेनाइट के बने रास्‍ते पर गिरी. यह बिल्डिंग पर भी गिर सकती थी, जहां से इसकी दूरी महज 6 से 8 फीट थी. 

Advertisement

फेडरल एविएशन एडमिनिस्‍ट्रेशन का बयान भी इस मामले में सामने आया है. उसके मुताबिक, धातु की इस चीज का वजन करीब 3 किलोग्राम है.

CBC न्‍यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, जहां यह चीज गिरी वह इलाका अमूमन काफी बिजी रहता है. यह वही जगह है जहां मेन असेंबली सत्र में है. यहां नियमित तौर पर रैलियां, प्रदर्शन और प्रेस कॉन्फ्रेंस होती हैं. ऐसे में यह राहत की बात रही कि जब यह चीज नीचे गिरी त‍ब कोई शख्‍स वहां मौजूद नहीं था.

 

Advertisement
Advertisement