scorecardresearch
 

सोया चाप, मटर पनीर... 5 रुपये में थाली दे रहा शख्स! मार्केटिंग स्ट्रैटेजी जान होंगे हैरान- VIDEO

street vendor veg thali: फूड व्लॉगर फिर सवाल करता है कि आखिर आप इतना सस्ता क्यों खिला रहे हैं? इस पर दुकानदार कहता है, बस लोगों का प्यार चाहिए. मगर बाद में उसकी मार्केटिंग स्ट्रैटेजी पता चलती है.

Advertisement
X
लोगों को 5 रुपये बोलकर खाने की थाली बेच रहा शख्स (तस्वीर- सोशल मीडिया)
लोगों को 5 रुपये बोलकर खाने की थाली बेच रहा शख्स (तस्वीर- सोशल मीडिया)

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें एक शख्स लजीज खाने की थाली महज 5 रुपये में बेच रहा है. थाली का दाम सुनने के बाद लोग हैरानी जताने लगते हैं. क्योंकि इसमें सोया चाप, मटर पनीर, रोटी और सलाद भी लोगों को दिया जा रहा है. साथ में सौंफ भी दी जाती है. लेकिन फिर आखिर में इसे बेचने वाला शख्स जो कहता है, उसे सुनकर लोग हैरान हो जाते हैं. लोग उसकी इस मार्केटिंग स्ट्रैटेजी की काफी तारीफ कर रहे हैं.  

Advertisement

वीडियो के शुरुआत में फूड व्लॉगर शख्स से पूछता है, 'भैया क्या ये 5 रुपये वाली थाली लग रही है?' वो सलाद में प्याज, मिर्च और चटनी देता है. इसके बाद थाली में मटर पनीर डालता है. इस पर जब फूड व्लॉगर हैरानी जताता है कि 'क्या 5 रुपये में मटर पनीर भी?' तो शख्स कहता है, 'हां मात्र 5 रुपये में.' फूड व्लॉगर फिर सवाल करता है कि आखिर आप इतना सस्ता क्यों खिला रहे हैं? इस पर वो कहता है, बस लोगों का प्यार चाहिए. वो फिर थाली में रोटी और सौंफ डालता है. इस पर फूड व्लॉगर दोबारा पूछता है कि 'भाई ये 5 रुपये में खिला रहे हो न?' 

इसके बाद शख्स जो जवाब देता है, वो सबको हैरान कर देता है. वो बोलता है कि आपको 5 रुपये थाली लेने से पहले देने पड़ेंगे और उसके बाद 55 रुपये अलग से देने पड़ेंगे. इस पर शख्स बोलता है कि भाई ये क्या लॉजिक हुआ. पहले 5 रुपये दो और फिर 55 रुपये दो. यानी टोटल 60 रुपये देने होंगे.

Advertisement

इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर @sumit_k_nayak नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो इंस्टाग्राम समेत अन्य सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर भी काफी वायरल है. लोग इस पर कमेंट करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'ये तो नेता बनेगा.' एक अन्य यूजर ने कहा, 'आजकल नहीं भाई साहब ये बहुत पुराना तरीका है. 5 रुपये में पूड़ी और जब लेने के बाद पैसे दो तो 50 रुपये बोलेंगे. कहेंगे 5 रुपये में सिर्फ पूड़ी है, सब्जी 45 रुपये की है.'

Live TV

Advertisement
Advertisement