सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स ने अपनी पत्नी के लिए बनाए गए सख्त नियमों को लोगों के साथ शेयर किया है. वीडियो का कैप्शन है— 'मिलियनेयर पति, मिलियनेयर के नियम: मेरी पत्नी को मानने होंगे ये रूल्स!' इस वीडियो को देखने के बाद लोग हैरान हैं, क्योंकि इसमें बताया गया है कि अरबपति होने के बावजूद वह अपनी पत्नी से कड़े नियमों का पालन करवाता है. अब यह वीडियो इंटरनेट पर जमकर चर्चा बटोर रहा है, और लोग इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
हर बच्चे पर 17.5 करोड़ रुपये का गिफ्ट
वीडियो में वह बताता है कि पत्नी को हमेशा पब्लिक प्लेस पर खुद को अच्छे से ढंककर रखना होगा, कोई बहाना नहीं चलेगा. यह नियम सख्ती से पालन करना होगा. दूसरे नियम के अनुसार, पत्नी का मुख्य काम सिर्फ बच्चों को जन्म देना होगा. हर बच्चा पैदा करने पर उसे करीब 17.5 करोड़ रुपये की संपत्ति गिफ्ट में दी जाएगी. पत्नी के हाथ खराब न हों, इसलिए उसे खाना बनाने की सख्त मनाही है. खाना बनाने के लिए शेफ रखे गए हैं.
देखें वायरल वीडियो
हर महीने 17.5 लाख रुपये की सैलरी
पत्नी को हर महीने 17.5 लाख रुपये की सैलरी मिलेगी, जिसे वह शॉपिंग, घूमने या अपने शौक पूरे करने में खर्च कर सकती है. पत्नी को कार चलाने की इजाजत नहीं होगी. वह हमेशा अपने बच्चों के साथ पीछे बैठकर सफर करेगी. पत्नी कोई भी बड़ा फैसला खुद नहीं ले सकती, उसे हर जरूरी चीज के लिए अपने अरबपति पति की इजाजत लेनी होगी.
पत्नी को सोशल मीडिया इस्तेमाल करने की अनुमति नहीं होगी. उसका जीवन सिर्फ घर, परिवार और बच्चों तक सीमित रहेगा. उसे हमेशा ब्रांडेड कपड़े और गहने पहनने होंगे, साधारण या सस्ते कपड़े पहनने की इजाजत नहीं होगी. पत्नी का मुख्य काम सिर्फ पति और बच्चों की देखभाल करना रहेगा, उसे किसी अन्य काम में दखल देने की जरूरत नहीं होगी.
सोशल मीडिया पर क्या आया रिएक्शन
यह वीडियो सामने आने के बाद लोगों ने इसकी जमकर आलोचना करनी शुरू कर दी है. किसी ने कहा कि भाई, वो आपकी बीवी है, कोई पालतू जानवर नहीं! तो किसी ने लिखा कि ऐसे शीशमहल में रहने से अच्छा किसी गरीब के साथ सूखी रोटी खाकर आजाद जिंदगी जीना बेहतर है.
वहीं, कुछ लोगों ने इसे दिखावे और दिखावटी रईसी का नाम दिया, तो कुछ ने कहा कि अगर प्यार और इज्जत नहीं है, तो पैसा किस काम का? सोशल मीडिया पर यह बहस छिड़ गई कि क्या किसी रिश्ते में इतने सख्त नियम सही हैं या फिर यह महज शेखी बघारने का तरीका है.