scorecardresearch
 

 नहीं लुटाई नोटों की गड्डी तो बार डांसर ने किया शख्श का बुरा हाल, हुआ कुछ ऐसा 

हाल में फ्लोरिडा के एक स्ट्रिप क्लब में पहुंचे नशे में चूर ग्राहक के साथ जो हुआ वह उसने कभी सोचा भी नहीं था. यहांं एक स्ट्रिप डांसर ने न सिर्फ उसे थप्पड़ जड़े बल्कि उसपर थूका भी.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर (pexels)
सांकेतिक तस्वीर (pexels)

दुनियाभर में तमाम डांस बार और स्ट्रिप क्लब्स में एक सा ही नजारा देखने को मिलता है. यहां लोग डांसर पर नोट उड़कर उन्हें टिप देते हैं. अब चूंकी ये डांसर्स के लिए ऊपर से पैसे कमाने का जरिया होता है तो उनकी उम्मीद भी वैसी ही होती है. लेकिन हाल में फ्लोरिडा के एक स्ट्रिप क्लब में पहुंचे नशे में चूर ग्राहक के साथ जो हुआ वह उसने कभी  सोचा भी नहीं था.

Advertisement

दरअसल, शख्स ने वहां एक डांसर पर नोटों की गड्डी नहीं उड़ाई जिसकी उम्मीद में वह काफी देर से थी. ऐसे में डांसर शख्स  पर ऐसा भड़की कि उसने उसे कई थप्पड़ जड़ दिए. 28 साल की डांसर विक्टोरिया जोन्स को इसके बाद गिरफ्तार कर लिया गया. घटना फ्लोरिडा के Body Talk topless club की है.

फोटो- St Lucie County Sheriff’s Office

 
हालांकि अरेस्ट एफीडेविट में यह नहीं लिखा है कि जोन्स खुद एक स्ट्रिपर थी या नहीं, लेकिन बताया गया कि उसने पूरे काले कपड़े पहने थे और वह क्लब के ऑफिस में पकड़ी गई। आरोप लगाने वाले 24 साल के जॉन मैककेल्वे ने पुलिस को बताया कि डांसर इस बात से नाराज़ थी कि उसने मैंने उन्हें कोई टिप नहीं दी थी. जबकि क्लब में ऐसा कही नहीं लिखा है कि ऐसा करना कंपल्सरी है. -ॉ

Advertisement

 रिपोर्ट में कहा गया है कि पुलिस के पहुंचने से पहले जोन्स ने मैककेल्वे को दो बार थप्पड़ मारा था और उस पर थूका भी था. पुलिस ने मैककेल्वे के चेहरे पर एक लाल निशान देखा। वहीं सीसीटीवी फुटेज देखा गया जोन्स उसे नोटों की गड्डी से भी मार रही थी.जोन्स ने अपने बचाव में पुलिस से कहा कि ग्राहक नशे में था और बदतमीजी कर रहा था लेकिन सीसीटीवी से जोन्स की बात झूठ साबित हो गई थी.

 

Live TV

Advertisement
Advertisement