सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक लड़की अपने टीचर पर पेपर स्प्रे से हमला करती नजर आ रही है. टीचर ने उससे क्लास में फोन छीन लिया था. लड़की फोन लेने के लिए टीचर के पीछे भागी. जब फोन नहीं मिला, तो उसने दो बार पेपर स्प्रे से हमला कर दिया. ऐसा बताया जा रहा है कि लड़की क्लास में टेक्स्ट मैसेज और गूगल का इस्तेमाल कर रही थी. तभी टीचर ने उसे फोन के साथ पकड़ लिया.
न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, ये मामला अमेरिका के टेनेसी का है. ये पूरी घटना कैमरा में रिकॉर्ड हो गई. फिर इसका वीडियो किसी ने सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया. जो वायरल हो गया. घटना पर लोग तरह तरह के कमेंट्स कर रहे हैं. अमेरिका के हाई स्कूल में होने वाली ये इस तरह की पहली घटना नहीं है. इससे पहले एक और वीडियो वायरल हुआ था. उसमें फोन छीने जाने से नाराज एक स्टूडेंट ने टीचर को मुक्कों से मारा था. टीचर ने स्टूडेंट को क्लास में फोन से चीटिंग करते हुए पकड़ लिया था.
Imagine being so entitled you would use pepper spray on your teacher. What a brat.
— AlphaFox (@Alphafox78) May 6, 2023
pic.twitter.com/n42T5e2ygD
फोन को लेकर छिड़ी बहस
इसके बाद से टीचर्र की सुरक्षा को लेकर सवाल उठने लगे हैं. वहीं इस बात पर भी बहस छिड़ गई कि हाई स्कूल्स में मोबाइल लेकर आना कानूनी रूप से ठीक है या नहीं. पेपर स्प्रे का इस्तेमाल आत्मरक्षा के लिए किया जाता है.
इसमें कैप्साइसिन नाम का खतरनाक कंपाउंड होता है. वहीं इस वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए कहा, 'यह एक हमला है क्योंकि लड़की ने इसका इस्तेमाल आत्मरक्षा के तौर पर नहीं किया है. इस पर आरोप लगने चाहिए.' एक अन्य यूजर ने कहा, 'आप क्यों काम करके अपने बच्चों को स्कूल भेजेंगे, जहां इस तरह का व्यवहार सामान्य है?'
तीसरे यूजर ने कहा, 'मैं केवल इतना कह रहा हूं कि अगर स्कूल में क्लास के दौरान फोन लाने की मंजूरी नहीं है, तो उसके पास फोन छीनने का अधिकार है. लेकिन हमें नहीं पता कि पहले क्या हुआ था तो मैं बस ये कह सकता हूं कि लड़की थोड़ा ढंग से व्यवहार कर सकती थी.' चौथे यूजर ने कहा, 'वो गलत है लेकिन आप एक टीचर हैं. वो सीखने की कोशिश नहीं कर रही तो उस पर छोड़ दें. आजकल टीचर काफी मेहनत कर रहे हैं.'