scorecardresearch
 

48 साल की स्कूल टीचर को दिल दे बैठा स्टूडेंट, 22 की उम्र में रचाई शादी, PHOTOS

युवक की उम्र 22 साल है. वहीं, महिला टीचर 48 साल की है. दोनों ने साल 2021 में शादी रचाई थी. हाल ही में कपल ने अपनी कहानी बयां की है. मामला मलेशिया का है. 

Advertisement
X
सोशल मीडिया पर कपल की तस्वीरें वायरल (फोटो- इंस्टाग्राम)
सोशल मीडिया पर कपल की तस्वीरें वायरल (फोटो- इंस्टाग्राम)

सोशल मीडिया पर एक कपल की लव स्टोरी सुर्खियों में है. उनके बीच 26 साल का ऐज गैप है. युवक की उम्र 22 साल है. वहीं, उसकी पत्नी 48 साल की है, जो पहले युवक की टीचर थी. स्कूल में ही उनकी मुलाकात हुई थी. जिसके बाद युवक ने अपनी टीचर को प्रपोज कर दिया. मामला मलेशिया का है. 

Advertisement

मलेशियाई न्यूज वेबसाइट New Straits Times के मुताबिक, युवक का नाम मुहम्मद डानियाल अहमद अली है. वहीं, उसकी पत्नी का नाम जमीला मोहम्मद है. साल 2016 में डानियाल जब जूनियर हाई स्कूल (7वीं, 8वीं, 9वीं) में पढ़ रहे थे, तब जमीला उनकी टीचर हुआ करती थीं. वह मलय लैंग्वेज (Malay Language) पढ़ाती थीं. 

डानियाल और जमीला

उस वक्त से ही डानियाल को जमीला का स्वभाव बेहद पसंद था. खासकर छात्रों का ध्यान रखने का तरीका. हालांकि, जब डानियाल अगली क्लास में गया तो जमीला से उसका संपर्क टूट गया. लेकिन किस्मत ने उन्हें फिर से मिला दिया. स्कूल में ही दोनों के बीच हाय-हेलो होने लगी. यही वो वक्त था जब डानियाल अपनी टीचर जमीला को नोटिस करने लगा. 

एक दिन जमीला ने जन्मदिन पर डानियाल को विश करने के लिए मैसेज भेज दिया. जिसके बाद दोनों के बीच चैटिंग होने लगी. बातों-बातों में डानियल ने जमीला को प्रपोज कर दिया. लेकिन जमीला ने प्रपोजल ठुकरा दिया. क्योंकि, डानियल उनसे बहुत छोटा था. साथ ही में वो उसकी टीचर भी थी. हालांकि, डानियाल लगातार जमीला को मनाने की कोशिश करता रहा. 

Advertisement

घर जाकर किया प्यार का इजहार 

डानियाल ने जमीला का घर खोजना शुरू किया. पता चलते ही वह उनसे मिलने उनके घर पहुंच गया और फिर से अपने दिल की बात कह दी. दोनों के बीच लंबी बातचीत हुई. आखिरकार, जमीला मान गईं और डानियाल को अपने पति के तौर पर अपना लिया. कुछ समय बाद दोनों ने अपने-अपने परिवार की इजाजत ली और शादी कर ली. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by WORLD OF BUZZ (@worldofbuzz)

22 साल के डानियाल ने अपनी 48 साल की टीचर से साल 2021 में शादी रचाई थी. उनकी शादी Kota Tinggi शहर के एक मस्जिद में हुई थी. उनकी शादी में परिवार के लोग और करीबी दोस्त शामिल हुए थे. डानियाल कम उम्र में पत्नी पाकर खुद को कृतज्ञ मानते हैं, भले ही उनकी वो उनसे उम्र में बड़ी है. 

रिपोर्ट के अनुसार, जमीला साल 2007 में अपने पति से अलग हो गई थीं. वह तब से अपने करियर पर फोकस कर रही थीं. साल 2021 में उनकी जिंदगी में अहम मोड़ आया, जब उन्होंने डानियाल से शादी रचाई. फिलहाल, कपल हंसी-खुशी अपनी लाइफ एन्जॉय कर रहे हैं. 


वो परिवार जो श्मशान में हैं गुलज़ार

Advertisement
Advertisement