कश्मीर स्थित इस्लामिक यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी (आईयूएसटी) से एमबीए पास स्टूडेंट समीर ने संस्थान के दीक्षांत समारोह में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के हाथों से डिग्री लेने से इनकार कर दिया.
इस नौजवान ने देश में ‘खत्म होती जा रही आजादी’ का विरोध करने के लिए यह फैसला लिया है.
समीर गोजवारी ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा, ‘यूं तो किसी छात्र के लिए मास्टर्स डिग्री प्राप्त करना किसी प्रतिष्ठित अवॉर्ड से कम नहीं है लेकिन 19 अक्तूबर को मैं समीर गोजवारी इसे स्वीकार नहीं करूंगा.'
समीर ने 2008 में आईयूएसटी से एमबीए की पढ़ाई पूरी की थी.
गौरतलब है कि इस्लामिक यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी ने अपने पहले दीक्षांत समारोह में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को अध्यक्षता के लिए बुलाया है.