scorecardresearch
 

पायलट ने दो सुरंगों में उड़ाया विमान, बन गए 5 वर्ल्ड रिकॉर्ड, हैरतअंगेज VIDEO

दो सुरंगों से 150 मील प्रति घंटे से अधिक रफ्तार से विमान उड़ाकर एक पायलट ने इतिहास रच दिया है. पायलट के इस हैरतअंगेज सफर ने पांच नए विश्व रिकॉर्ड भी बना दिए है.

Advertisement
X
टनल के अंदर से विमान उड़ाते डारियो कोस्टा
टनल के अंदर से विमान उड़ाते डारियो कोस्टा

दो सुरंगों से 150 मील प्रति घंटे से अधिक रफ्तार से विमान उड़ाकर एक पायलट ने इतिहास रच दिया है. पायलट के इस हैरतअंगेज सफर ने पांच नए विश्व रिकॉर्ड भी बना दिए है. अभी तक किसी ने भी दो सुरंगों के बीच से इतनी तेज रफ्तार में विमान को नहीं उड़ाया है. इस कारनामे को किया है इटली के स्टंट पायलट डारियो कोस्टा ने.

Advertisement

स्टंट पायलट डारियो कोस्टा ने तुर्की के इस्तांबुल में दो सुरंगों में ज़िवको एज 540 रेसिंग विमान को उड़ाया. बेहद चुनौतीपूर्ण टास्क के लिए सटीक कौशल की आवश्यकता थी. कैटाल्का मेवकी के उत्तरी मरमारा मोटरवे में दो सुरंगों के बीच से डारियो कोस्टा ने विमान को ऐसा उड़ाया कि वर्ल्ड रिकॉर्ड बन गया.

क्रॉस-विंड के बावजूद रेड बुल स्टंट पायलट ने अपने विमान को पहले 360-मीटर सुरंग में पूरी तरह से नेविगेट किया और फिर दूसरी सबसे लंबी सुरंग में उड़ाया, जिसकी लंबाई 1,160 मीटर था. पूरे स्टंट को पूरा करने में 43.44 सेकंड का समय लगा, जिसमें कोस्टा ने 360-डिग्री लूप के साथ जश्न मनाया.

इसके साथ ही डारियो कोस्टा ने अपने नाम पांच गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड भी कर लिए हैं. ये वर्ल्ड रिकॉर्ड हैं- सबसे लंबी टनल में विमान उड़ाने का रिकॉर्ड, पहली बार टनल के अंदर विमान उड़ाने का रिकॉर्ड, एक ठोस बाधा के अंदर सबसे अधिक समय तक विमान उड़ाने का रिकॉर्ड, पहली बार दो सुरंगों के अंदर विमान उड़ाने का रिकॉर्ड और पहली बार टनल से विमान का टेक ऑफ करने का रिकॉर्ड.

Advertisement

अपनी कामयाबी पर डारियो कोस्टा ने कहा कि वह अपनी उपलब्धि के बारे में बहुत भावुक है, इस स्टंट की प्लानिंग में एक साल का समय और 40 लोगों की टीम लगी थी. उन्होंने कहा, 'आप नहीं जानते कि क्या हो सकता है, मैंने अपने जीवन में कभी भी सुरंग में विमान नहीं उड़ाया है, यह मेरे लिए बड़ा इमोशनल मूवमेंट था.'

 

Advertisement
Advertisement