तमिलनाडु के जानलेवा खेल जलीकट्टू का स्टाइल अब बदल गया है. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद जलीकट्टू के खेल से खूनखराबे को दूर करने की कोशिश की गई है.
हालांकि जलीकट्टू में सांड लोगों पर हुंकार भी भरेगा और सींग भी चलाएगा. लेकिन अब जलीकट्टू खेल में सांड आजाद नहीं होगा. सांड को एक रस्सी से बांधा जाएगा, जिससे वो 15 फीट के घेरे में ही रहे.
इससे अगर सांड किसी के पीछे दौड़ा तो वो भागकर 15 फीट के घेरे से बाहर निकल जाएगा और खेल में खूनखराबा नहीं होगा.
हालांकि अभी तक जलीकट्टू में सुप्रीम कोर्ट के सभी आदेशों का पालन नहीं हो रहा है. लेकिन सांड को बांधने से फिलहाल खूनखराबे से राहत मिलने की उम्मीद तो है ही.