scorecardresearch
 

रात में आया ऐसा सपना कि दिन में शख्स को मिले 2 करोड़ रुपये!

एक शख्स ने सपने में देखा कि वो करोड़पति बन गया है. और अगले दिन कुछ ऐसा हुआ कि सच में वो करोड़ों का मालिक बन गया. आइए जानते हैं कैसे...

Advertisement
X
शख्स ने इनाम में जीते 2 करोड़ रुपये (सांकेतिक फोटो- गेटी)
शख्स ने इनाम में जीते 2 करोड़ रुपये (सांकेतिक फोटो- गेटी)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • शख्स ने नींद में करोड़पति बनने का सपना देखा था
  • अगले दिन एक झटके में 2 करोड़ का मालिक बना

पैसे कमाना हर किसी की चाहत होती है. कोई बिजनेस से पैसा कमाता है, तो कोई नौकरी कर. लेकिन एक शख्स ऐसा भी है, जिसने बस सपना देखा और अगले ही दिन करोड़पति बन गया. उसने मात्र 158 रुपये खर्च कर करीब 2 करोड़ की रकम जीत ली. आइए बताते हैं कैसे... 

Advertisement

दरअसल, ये कहानी है अलोंजो कोलमैन (Alonzo Coleman) नाम के शख्स की. अलोंजो ने हाल ही में 'बैंक-ए-मिलियन' Virginia Lottery का टिकट खरीदकर अपनी किस्मत आजमाई थी. उन्होंने जिस नंबर को सपने में देखा था, उसी नंबर का टिकट खरीदा था. दिलचस्प बात ये है कि अगले दिन जब अलोंजो ने पता किया तो लकी ड्रॉ में उनका वही नंबर लग गया और उन्होंने जैकपॉट जीत लिया.  

158 रुपये से 2 करोड़ जीते!

अलोंजो अमेरिका के वर्जीनिया के रहने वाले हैं. FOX29 के मुताबिक, अलोंजो ने नींद में लॉटरी जीतकर करोड़पति बनता देखने के बाद टिकट खरीदा और 1 करोड़ 98 लाख रुपये का जैकपॉट जीत लिया. 

यानी, उन्होंने मात्र 158 रुपये में खरीदी गई लॉटरी टिकट से करीब 2 करोड़ की रकम जीत ली. इनाम जीतने के बाद रिटायर्ड कर्मचारी अलोंजो कौलमैन ने बताया कि उन्होंने लॉटरी में अपनी किस्मत चमकने का सपना देखने के बाद ही टिकट खरीदने का फैसला किया था. अलोंजो ने कहा कि नंबरों का सेट भी सपने में देखे गए नंबर के आधार पर ही चुना था. 

Advertisement
लॉटरी के विजेता Alonzo Coleman

अलोंजो कहते हैं कि उन्हें अब भी यकीन नहीं हो रहा कि उन्होंने सपने के आधार पर नंबर का दांव खेला और इतनी बड़ी रकम जीतने में कामयाब हुए. 

Viral Video: वेडिंग मशीन पर तैनात एक कर्मचारी का वीडियो वायरल

Advertisement
Advertisement