scorecardresearch
 

महिला के खाते में गलती से आ गए 270 करोड़... बदल गई जिंदगी!

अचानक एक महिला के खाते में करोड़ों रुपए आ गए थे. उन्‍होंने इन पैसों को खर्च करने को लेकर पूरी प्‍लानिंग कर ली. महिला को लगा था कि शायद किसी व्यक्ति ने उन्हें ये रुपये गिफ्ट कर दिए हैं. फिर महिला ने बैंक से अचानक आई इस राशि को लेकर संपर्क किया तो पता चला तो यह 'त्रु‍ट‍िवश' हुआ था.

Advertisement
X
महिला के खाते में अचानक आ गए थे करोड़ों रुपए (प्रतीकात्‍मक फोटो/ गेटी)
महिला के खाते में अचानक आ गए थे करोड़ों रुपए (प्रतीकात्‍मक फोटो/ गेटी)

एक महिला के बैंक खाते में किसी की गलती की वजह से अचानक 270 करोड़ रुपए आ गए थे. महिला ने ईमानदारी पेश करते हुए इतनी भारी भरकम धनराशि वापस भी कर दी. लेकिन इस घटना के बाद महिला की जिंदगी बदल गई. उनकी कहानी पूरी दुनिया में वायरल हो गई थी. इसके बाद महिला ने खुद की एक कंपनी शुरू कर दी.

Advertisement

रुथ बैलून (Ruth Baloon) 2019 में उस समय चर्चा में आई थीं जब उनके बैंक खाते में 270 करोड़ रुपए से ज्‍यादा की धनराशि अचानक आ गई थी. तब रूथ अमेरिका के टेक्‍सास में मौजूद डलास की जूते की दुकान में काम कर रही थीं.

इस घटना को दो साल से ज्‍यादा का समय बीत चुका है. रूथ ने अब अपनी एक कंपनी खोल ली है और वह बच्चों को एन्टरटेनमेंट मुहैया कराती है. बच्‍चों के लिए पार्टी का आयोजन करती हैं. इस बिजनेस में उनकी दोस्‍त इवा ब्रांडेस पार्टनर हैं. बबल बस से वे बच्‍चों के लिए पार्टी करते हैं जिसमें बबल और फोम का स्‍प्रे किया जाता है. बच्‍चे खूब इंजॉय करते हैं.

रूथ बैलून (Credits: Facebook/Ruth Balloon)

लगा कि किसी ने करोड़ों रुपए गिफ्ट किए हैं
रूथ ने 270 करोड़ की धनराशि अचानक आ जाने के बारे में कहा था कि पहले तो लगा था किसी ने यह गिफ्ट किया है. इसके बाद उन्‍होंने बैंक को इस राशि के बारे में बताया था. तब बैंक ने रूथ को बताया था कि यह धनराशि उनके अकाउंट में गलती से आ गई है. रूथ तब कुछ समय के लिए करोड़ों रुपए की मालकिन बन गई थीं. डलास में रहने वाली रूथ ने इसके बाद यह धनराशि LegacyTexasBank को वापस कर दी थी.  

Advertisement

रूथ ने कहा कि जब यह राशि उनके अकाउंट में आई थी तो उन्‍होंने इसका 10 प्रतिशत चर्च में दान करने के बारे में सोच लिया था. वहीं कुछ राशि वह रियल इस्‍टेट में निवेश करना चाहती थीं.

जब शख्‍स ने इस्तेमाल किए गलती से मिले 6 करोड़ रुपए
वैसे इससे पहले एक मामला सामने आया था, जब एक शख्‍स के खाते में अचानक 6 करोड़ रुपए आ गए थे. लेकिन इस शख्‍स ने इन पैसों को खत्‍म कर दिया था. अब्देल घडिया नाम का शख्‍स ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में रहता था. उसके खाते में अचानक बड़ी रकम आ गई थी. उसने इसे इस्तेमाल भी कर लिया. इस अपराध की वजह से उसे दोषी ठहराया गया था. दरअसल, एक कपल ने नया घर खरीदा था और वे इस घर का पेमेंट कर रहे थे. पर गलती से उनके पैसे अब्देल घडिया के खाते में चले गए थे.

 

Advertisement
Advertisement