scorecardresearch
 

अचानक खाते में आ गए 40 लाख, पिछले 20 साल से ये एक चीज ट्राई कर रहा था शख्स!

इतनी बड़ी रकम जीतने के बाद शख्स की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. उसने हाल ही में अपनी स्ट्रेटेजी का खुलासा किया है, जिसके बलबूते उसने 40 लाख की लॉटरी जीत ली. शख्स के मुताबिक, उसने 20 सालों के लकी ड्रॉ के एनालिसिस के आधार पर अपनी लॉटरी संख्याएं चुनी थीं.

Advertisement
X
एक झटके में लखपति बन गया शख्स (सांकेतिक फोटो- Getty)
एक झटके में लखपति बन गया शख्स (सांकेतिक फोटो- Getty)

किस्मत साथ दे तो क्या कुछ नहीं हो सकता. इंसान एक झटके में करोड़पति भी बन सकता है और कंगाल भी हो सकता है. 77 साल के एक शख्स कुछ ऐसा ही हुआ. वह पिछले 20 साल से एक ही काम में पूरी शिद्दत से जुटा हुआ था. सही स्ट्रेटेजी और लक्ष्य हासिल करने के उसके इस जुनून ने उसे रातोरात 40 लाख रुपये का मालिक बना दिया. 

Advertisement

द सन की रिपोर्ट के मुताबिक, मामला अमेरिका का है. यहां मैरीलैंड में रहने वाले एक शख्स की कुछ समय पहले लॉटरी लगी थी. वो भी 40 लाख रुपये से भी अधिक की. इतनी बड़ी रकम जीतने के बाद शख्स की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. अब उसने अपनी स्ट्रेटेजी का खुलासा किया है, जिसके बलबूते उसने 40 लाख की लॉटरी जीत ली. 

हर बार एक ही लॉटरी नंबर चुनता था!

शख्स ने बताया कि उसने 20 सालों के लकी ड्रॉ के एनालिसिस के आधार पर अपनी लॉटरी संख्याएं चुनी थीं. कई सालों तक वह इन्हीं अंकों का इस्तेमाल करता रहा. और एक दिन 50,000 डॉलर (41 लाख रुपये) का जैकपॉट जीतने में कामयाब हो गया.

विजेता ने Maryland Lottery को बताया कि जो लॉटरी नंबर उसने एक बार सेट किया था, वह उसी पर अटक गया था. हर बार वह उन्हीं नंबर्स पर लॉटरी खेलता. काफी एनालिसिस के बाद उसने इन नंबर्स को सेलेक्ट किया था. हालांकि, बहुत बार उसकी लॉटरी नहीं लगी. मगर शख्स ने हार नहीं मानी और ट्राई करता रहा. आखिरकार वो दिन आ ही गया जब लकी ड्रॉ में उसके लॉटरी नंबर सेलेक्ट हो गए. 

Advertisement

शख्स ने कहा कि जैसे ही टीवी स्क्रीन पर उसके टिकट नंबर फ्लैश हुए मैं खुशी से झूम उठा. मुझे नंबर मैच होने की उम्मीद नहीं थी. फिलहाल, वह अब एक नई कार लेने के लिए योजना बना रहे हैं. 

Advertisement
Advertisement