scorecardresearch
 

अचानक समुद्र से निकला विशालकाय जीव, डर के भागे लोग, सच्चाई पता चली तो...

समुद्र किनारे लोग एन्जॉय कर रहे थे. तभी उन्हें ऐसी चीज दिखाई दी कि वे डर के मारे भागने लगे. बीच पर विशालकाय समुद्री जीव आ गया था. हालांकि, बाद में पता चला कि ये जीव इंसानों को नुकसान नहीं पहुंचाता. लेकिन तब तक लोगों में पैनिक क्रिएट हो गया था.

Advertisement
X
Beach पर मची भगगड़ (फोटो- यूट्यूब)
Beach पर मची भगगड़ (फोटो- यूट्यूब)

समुद्र किनारे लोगों की भीड़ जमा थी. लोग इधर-उधर घूम रहे थे, मस्ती-मजाक कर रहे थे. तभी समुद्र से एक विशालकाय जीव किनारे पर आ गया. इसे देखते ही टूरिस्ट डर गए और भागने लगे. कुछ लोगों ने इसका वीडियो बना लिया, जो अब वायरल हो रहा है. हालांकि, बाद में जब सच्चाई पता चली तो लोगों ने राहत की सांस ली. मामला ब्राजील का है. 

Advertisement

डेली स्टार के मुताबिक, Prainha बीच पर टूरिस्ट और स्थानीय लोग एन्जॉय कर रहे थे. इसी दौरान उन्हें बीच पर एक समुद्री जीव दिखाई दिया. आकार में ये बहुत बड़ा था. लोगों को लगा कि ये शार्क है. शार्क के हमले के डर से वहां भगदड़ मच गई. लोग जान बचाकर भागने लगे. हालांकि, कुछ लोग ऐसे भी थे जो उसके पास तक गए. 

जिसके बाद पता चला कि ये शार्क नहीं बल्कि व्हेल (Dwarf Sperm Whale) थी. बायोलॉजिस्ट मारकेलो टारडेली ने ब्राजीलीयन मीडिया को बताया कि इसे Kogia Sima भी कहा जाता है. ये शार्क की तरह खतरनाक नहीं होती. यानी, इससे लोगों को कोई खतरा नहीं था. वे फिजूल में डर के मारे बीच से हट गए थे. 

घटना पिछले हफ्ते की बताई जा रही है जिसका वीडियो अब ब्राजील में चर्चा का विषय बना हुआ है. वीडियो में समुद्र किनारे दर्जनों लोगों को चीखते-चिल्लाते और भागते हुए दिखाया गया है. बताया गया कि ये पहली बार है जब ब्राजील के किसी बीच पर ऐसी दुर्लभ व्हेल को देखा गया है. 

Advertisement

सूचना पाकर अधिकारियों ने घटनास्थल का दौरा किया और समुद्र तट का निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि समुद्री जीव वापस पानी में चला जाएगा. उसे किसी भी तरह का नुकसान नहीं होगा. अधिकारियों ने पुष्टि की है कि जीव वास्तव में दांत वाली व्हेल थी. 

 

हनीट्रैप नया नाम है, पहले इन्हें बोलते थे विषकन्याएं, जाने कैसे होती थीं तैयार?

Advertisement
Advertisement