scorecardresearch
 

VIDEO: अचानक कॉलोनी में घुस आया मगरमच्‍छ, दहशत के मारे कांप उठे लोग

फेसबुक पर मौसम विज्ञानी ने इसका वीडियो पोस्‍ट किया है. इसमें एक मगरमच्‍छ सड़क पर घूमता नजर आ रहा है, जिसे देखते ही लोग डर गए. इस दौरान एक मह‍िला कहती है- ओह गॉड, क्‍या ये यहां भी आ गया. सच में यह बहुत बड़ा है. वीडियो को 5 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. 

Advertisement
X
बीच सड़क मगरमच्छ देख डरे लोग (फोटो- फेसबुक)
बीच सड़क मगरमच्छ देख डरे लोग (फोटो- फेसबुक)

सोशल मीडिया पर मगरमच्‍छ का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. इसमें मगरमच्‍छ को सड़क पार करते हुए दिखाया गया है. इलाका रिहायशी होने के कारण लोगों में दहशत फैल गई. किसी ने सोचा नहीं था कि उनके घरों के आसपास ये खतरनाक जीव नजर आएगा. मामला अमेरिका के फ्लोरिडा का है. 

Advertisement

यूएसए टुडे के मुताबिक, फ्लोरिडा के फॉरेस्ट एरिया से निकलकर 10 फीट लंबा एक मगरमच्‍छ अचानक रिहायशी इलाके में घुस आया. सड़क पर मगरमच्‍छ को देखते ही लोग दहशत के मारे कांप उठे. 

फेसबुक पर मौसम विज्ञानी मैट डेविड ने इसका वीडियो पोस्‍ट किया है. इसमें एक मगरमच्‍छ सड़क पर घूमता नजर आ रहा है, जिसे देखते ही लोग डर गए. इस दौरान एक मह‍िला स्पेनिश में कहती है- ओह गॉड, क्‍या ये यहां भी आ गया. सच में यह बहुत बड़ा है. वीडियो में एक अन्‍य मह‍िला को कहते हुए सुना जा सकता है- ये तो 10 फीट से ज्‍यादा लंबा लग रहा है. इसने मोहल्ले को जुरासिक पार्क बना दिया.

गौरतलब है कि एक महीने में यह तीसरी बार था जब मैट डेविट ने ऐसा वीडियो शेयर किया. फिलहाल, उनका वीडियो सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है. इसे 5 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. 

Advertisement

हालांकि, फ्लोरिडा में किसी रिहायशी इलाके में मगरमच्छ के घुसने की यह कोई पहली घटना नहीं है. इस शहर के पास में एक नदी है, जहां से अक्‍सर मगरमच्‍छ कॉलोनियों में घुस जाया करते हैं. बताया गया कि इस नदी में बड़ी संख्या में मगरमच्छ रहते हैं. ऐसे में यहां के लोग अपने आसपास खास तरह की सुरक्षा रखते हैं. हर मोहल्ले में मगरमच्‍छ को रेस्क्यू करने वाली एक टीम भी होती है. 

बताया गया कि 2020 में यहां एक मगरमच्‍छ पाया गया था जो 457 किलो का था और जिसकी लंबाई 13 फीट से ज्‍यादा थी. बाद में वन विभाग की टीम ने उसे रेस्क्यू कर लिया था.

यूजर्स इसे डरावना बता रहे हैं. एक ने लिखा- इस वीडियो को देखकर डर गया. दूसरे ने कहा- और भी सतर्क रहना होगा. तीसरे ने लिखा- ये तो हमारे पालतू जानवर खा जाएगा. 


Viral Video: कुत्तों के सामने दुम दबाकर भागा शेर

Advertisement
Advertisement