scorecardresearch
 

अचानक दो हिस्सों में बंट गई ट्रेन, अलग-अलग शहरों की तरफ जाने लगी बोगियां!

दरअसल, कनाडा से आया एक शख्स ट्रेन में सफर कर रहा था. लेकिन तभी उसकी ट्रेन दो भागों में बंट गई. वो अपने गंतव्य की जगह दूसरे शहर जाने लगा. ये देखकर यात्री हैरान रह गया. उसने फौरन अपना वीडियो बनाकर शेयर कर दिया. उसका ये वीडियो अब सोशल साइट्स पर वायरल हो गया है.

Advertisement
X
यात्री ने वीडियो बनाकर बताई कहानी (Pic- TikTok)
यात्री ने वीडियो बनाकर बताई कहानी (Pic- TikTok)

ट्रेन में सफर के दौरान लेटलतीफी आम बात हो चली है. हालांकि, पिछले कुछ दिनों में हालात सुधरे हैं. लेकिन फिर भी अभी और अधिक सुधार की जरूरत है. इन सबके बीच ट्रेन को लेकर एक ऐसी खबर सामने आई है, जिसने सभी को हैरान कर दिया. 

Advertisement

दरअसल, एक ट्रेन के डिब्बे बीच रास्ते अलग हो गए. ऐसे में यात्री जिसे एक शहर जाना था, वो दूसरे शहर की तरफ जाने लगा. ये हैरतअंगेज घटना ब्रिटेन के लंदन की है. यहां कनाडा से आया एक शख्स ट्रेन में सफर कर रहा था. लेकिन तभी उसकी ट्रेन दो भाग में बंट गई. वो अपने गंतव्य की जगह दूसरे शहर जाने लगा. ये देखकर शख्स हैरान रह गया. 

यात्री ने बताया अपना अनुभव

इस कनाडाई यात्री ने अपना पूरा अनुभव एक वीडियो के जरिए टिकटॉक (@oreoror3o) पर शेयर किया है. उसने ट्रेन में खुद को फिल्माते हुए एक वीडियो बनाया, जिसमें वह कहता है- पहली बार ब्रिटेन में अकेले ट्रेन की सवारी कर रहा हूं. रास्ते में मेरी ट्रेन दो भागों में बंट गई. मेरे मोबाइल में सिर्फ 3% बैटरी बची है और पॉकेट में सिर्फ 2 पाउंड हैं. अब मैं किसी दूसरे शहर की तरफ जा रहा हूं. कृपया मेरी मदद करें.

Advertisement

'द मिरर' की रिपोर्ट के मुताबिक, जब ट्रेन दूसरी दिशा की तरफ बढ़ने लगी तो शख्स को ये एहसास हुआ कि वो किसी दूसरे शहर की तरफ जा रहा है. वह हैरान और परेशान था कि जिस ट्रेन में वो बैठा था वह अचानक से दो भाग में बंट गई है. हालांकि, कुछ समय बाद कमेन्ट में एक यूजर को जवाब देते हुए उसने बताया कि वह अपनी मंजिल तक पहुंच गया है. 

वहीं, कई यूजर्स ने कमेंट में कहा कि इस तरह के बदलाव से पहले हमेशा घोषणाएं की जाती हैं. लगता है यात्री ने अनाउंसमेंट सही से नहीं सुना था. जबकि, कुछ यूजर्स ने कहा कि उन्होंने लंदन में ऐसी घटना कभी नहीं देखी. एक यूजर ने लिखा- इसके बारे में पहले से ही सारी चीजें टिकट पर लिखी होती हैं. 

ज्वालामुखी फटा तो पास जाकर सेल्फी लेने लगे लोग, Video Viral

Advertisement
Advertisement