scorecardresearch
 

'सुपर 30' भारत में सबसे अच्छा संस्थान: अमेरिकी दूत

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के दूत रशद हुसैन ने आज कहा कि सुपर 30 भारत का सबसे अच्छा संस्थान है और यह बदलाव का एक उदाहरण है.

Advertisement
X

Advertisement

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के दूत रशद हुसैन ने आज कहा कि सुपर 30 भारत का सबसे अच्छा संस्थान है और यह बदलाव का एक उदाहरण है.

कोलकाता स्थित अमेरिकी वाणिज्य दूतावास में राजनीतिक-आर्थिक मामलों के दूत क्लिंटन ब्राउन और बेंजामिन हेसप्रिक के साथ हुसैन ने आज पटना स्थित सुपर 30 संस्थान में पढ़ने वाले छात्रों के साथ घंटों समय व्यतीत किया और उनसे बातचीत की.

गणितज्ञ आनंद कुमार द्वारा स्थापित सुपर 30 संस्थान में गरीब बच्चों को आईआईटी-जेईई में प्रवेश पाने के लिए मुफ्त शिक्षा दी जाती है.

सुपर 30 के छात्रों से भेंट करने के बाद हुसैन ने कहा कि वे भारत में कई जगह गए पर इस संस्थान के शैक्षणिक वातावरण से वह काफी प्रभावित हुए हैं. उन्होंने कहा कि वह यहां के छात्रों के इस अनुरोध को अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा तक पहुंचा देंगे कि वह अपने भारत दौरे के दौरान सुपर 30 संस्थान भी आएं.

Advertisement

हुसैन ने कहा कि ओबामा प्रशासन उसी तरह का सामाजिक सौहार्द स्थापित करने के लिए कृतसंकल्प है जैसा कि सुपर 30 कर रहा है जहां एक ही छत तले सभी धर्मो के बच्चे जात-पात की भावना से उपर उठकर एक साथ शिक्षा पा रहे हैं.

इससे पूर्व अमेरिकी शिष्टमंडल का सुपर 30 संस्थान में स्वागत करते हुए आनंद कुमार ने इस बात पर जोर दिया कि आतंकवाद और उग्रवाद से निपटने में शिक्षा एक हथियार साबित हो सकती है.

बिहार में निर्धन प्रतिभाशाली बच्चों के भविष्य को संवारने के लिए चलाई जा रही गणितज्ञ आनंद कुमार की संस्था सुपर 30 के सभी 30 छात्रों ने इस वर्ष भी आईआईटी-जेईई की परीक्षा में बाजी मारी . वर्ष 2002 में स्थापना के बाद से लेकर अब तक उनकी संस्था के कुल 212 बच्चे इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा में सफल हो चुके हैं.

सुपर 30 के इन छात्रों की खासियत यह है कि वे सभी गरीब परिवार से ताल्लुक रखते हैं जो किसी भी हालत में पूर्णकालीन कोचिंग का आर्थिक भार वहन नहीं कर सकते .

आनंद ने आर्थिक रूप से कमजोर होने के कारण खुद कैम्ब्रिज में पढ़ने का मौका गवां दिया था . वह अपने सुपर 30 के बच्चों को पूरी छात्रवृत्ति देते हैं जिसमें रहना खाना व यात्रा सबकुछ शामिल है.

Advertisement

छात्रों की बढ़ती संख्या को देखते हुए सुपर 30 के संस्थापक ने अब 30 के बजाए इस बार से बिहार सहित अन्य तीन राज्यों झारखंड मध्यप्रदेश और उत्तर प्रदेश के 60 बच्चों को कोचिंग कराने का निर्णय लिया है.

उल्लेखनीय है कि सुपर 30 कोचिंग संस्थान को विश्व की प्रतिष्ठित पत्रिका टाइम मैगजीन ने ‘बेस्ट आफ एशिया 2010’ स्थान देते हुए ‘बेस्ट कै्रम’ स्कूल की संज्ञा दी है.

Advertisement
Advertisement