scorecardresearch
 

जब नमाज के दौरान मस्जिद पहुंची नन्हीं सी बच्ची, CUTE VIDEO वायरल

वीडियो में नन्हीं सी बच्ची पिता की पीठ से गिरती हुई दिखाई देती है. इस दौरान पिता नमाज अदा करने में पूरी तरह मशगूल दिखाई देते हैं.

Advertisement
X
मस्जिद में बच्ची का वीडियो वायरल
मस्जिद में बच्ची का वीडियो वायरल

Advertisement

जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर के ऐतिहासिक जामा मस्जिद में एक नन्हीं बच्ची का प्यारा सा वीडियो वायरल हो गया है. इस वीडियो में बच्ची पिता के नमाज अदा करने के दौरान वहीं पहुंच जाती है. इसके बाद वह पिता के झुकने पर उनकी पीठ पर सवार हो जाती है. फिर पीछे आती है और वापस फिर इसे दोहराती है.

ट्विटर पर सामने आए वीडियो में आखिर नन्हीं सी बच्ची पिता की पीठ से गिरती हुई दिखाई देती है. इस दौरान पिता नमाज अदा करने में पूरी तरह मशगूल दिखाई देते हैं. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को काफी शेयर किया जा रहा है. ट्विटर पर इस वीडियो को ईशान वानी ने सबसे पहले ट्वीट किया है.

बच्ची के प्यारे से वीडियो पर कई दिलचस्प कमेन्ट किए गए हैं. @Akhil_Aqeel ने लिखा कि हर बच्चा घर पर मां के प्रार्थना करने के दौरान ऐसा करता है. लेकिन एक दिन न भूलने वाला थप्पड़ पड़ता है और यह खत्म हो जाता है.

Advertisement

@manohar1964 ने लिखा कि एक बच्चे को खुशी मिल गई तो समझो ऊपर वाले के पास दुआ कुबूल हो गई. ‏@saurabh2910 ने लिखा कि ऊपर वाला दुआ कुबूल करने के नए-नए तरीके निकालता रहता है, इस बार इस बच्चे की खुशी के जरिए.

Advertisement
Advertisement