scorecardresearch
 

'तुम सबकी जॉब खा जाऊंगा...,' DeepSeek करने लगा ट्रेंड, ChatGPT के लोगों ने लिए मजे

सोशल मीडिया पर एक सवाल तेजी से वायरल हो रहा है. क्या OpenAI की बादशाहत खत्म होने वाली है? वजह है चीन की AI कंपनी DeepSeek.  मात्र $6 मिलियन (करीब 52 करोड़ रुपये) की लागत में ऐसा AI मॉडल जो OpenAI के कुछ बेहतरीन मॉडलों को भी पछाड़ रहा है.

Advertisement
X
चीन के DeepSeek ने कर दी छुट्टी, अमेरिका में मचा हड़कंप
चीन के DeepSeek ने कर दी छुट्टी, अमेरिका में मचा हड़कंप

सोशल मीडिया पर एक सवाल तेजी से वायरल हो रहा है. क्या OpenAI की बादशाहत खत्म होने वाली है? वजह है चीन की AI कंपनी DeepSeek.  मात्र $6 मिलियन (करीब 52 करोड़ रुपये) की लागत में ऐसा AI मॉडल जो OpenAI के कुछ बेहतरीन मॉडलों को भी पछाड़ रहा है.

Advertisement

दिलचस्प बात ये है कि Microsoft और OpenAI ने Nvidia के महंगे चिप्स पर अरबों डॉलर के लागत थी, जबकि DeepSeek ने कम बजट में ही ये कमाल कर दिखाया. जिसकी वजह से AI की दुनिया में हलचल तेज हो गई है.

DeepSeek के AI ऐप ने पिछले हफ्ते पर Apple के US App Store पर ChatGPT को पछाड़कर टॉप डाउनलोडेड ऐप का ताज अपने नाम कर लिया. टेक इंडस्ट्री के लिए ये किसी झटके से कम नहीं था.

DeepSeek की इस जीत पर सोशल मीडिया पर मीम्स वॉर छिड़ गई.

एक यूजर ने मजाक में लिखा- यकीन नहीं होता, ChatGPT को उसकी ही इंडस्ट्री में बेरोजगार कर दिया AI ने! इस पर एलन मस्क ने भी मजेदार रिएक्शन दिया, जिससे पोस्ट और ज्यादा वायरल हो गया. 

एक और वायरल मीम में ChatGPT और DeepSeek की तुलना ओलंपिक के वायरल तुर्की शूटर से कर दी गई.

Advertisement

वहीं किसी ने ऐसे मजे लिए

 

 

 

 

 

 

अमेरिका में बढ़ी टेंशन, ट्रंप ने दी चेतावनी
DeepSeek की कामयाबी ऐसे वक्त हुई है जब चीन ने छठी पीढ़ी का स्टील्थ फाइटर जेट लॉन्च कर अमेरिका को पहले ही टेंशन में डाल दिया है. अब इस कम कीमत वाले AI मॉडल ने अमेरिकी कंपनियों और निवेशकों की नींद उड़ा दी है.अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इसे अमेरिकी बिजनेस के लिए चेतावनी  बताते हुए कहा कि ये 'Wake-up Call' है.

DeepSeek की कीमत ChatGPT से 40 गुना कम!
DeepSeek सिर्फ $0.50 (करीब 44 रुपये) प्रति महीने के सब्सक्रिप्शन पर उपलब्ध है, जबकि ChatGPT के लिए यूजर्स को $20 (करीब 1,730 रुपये) प्रति महीना खर्च करने पड़ते हैं.

 

Live TV

Advertisement
Advertisement