मैथ्यू हेडन ने हल्लाबोल अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए वीरेंद्र सहवाग के बल्ले से निकली आग की तपिश को ठंडा करके चेन्नई सुपरकिंग्स को इंडियन प्रीमियर लीग में शुक्रवार को दिल्ली डेयरडेविल्स पर पांच विकेट की महत्वपूर्ण जीत दिलायी.
दुनिया के दो विस्फोटक बल्लेबाजों सहवाग और हेडन ने फिरोजशाह कोटला में चौके छक्कों की बरसात करके दर्शकों को बाग बाग कर दिया लेकिन फिर भी दिल्ली का दिल टूट गया और एक आस्ट्रेलियाई के दम पर चेन्नई चमक बिखेरने में सफल रही. डेयरडेविल्स टास जीतकर पहले बल्लेबाजी के उतरे तो फिर कोटला में वीरू और सिर्फ वीरू के नाम की धूम रही.
नजफगढ़ के बादशाह ने केवल 38 गेंद पर दस चौकों और तीन छक्कों की मदद से 74 रन ठोक दिये. दिल्ली की टीम ने बीच में 8 गेंद के अंदर तीन विकेट गंवाये लेकिन अंतिम क्षणों में मिथुन मन्हास (नाबाद 32) और रजत भाटिया (21) की पारियों से उसने छह विकेट पर 185 रन बनाये. कोटला की पिच पुराने रंग में लौट आयी है इसलिए इस स्कोर का बचाव करना आसान नहीं था.
महेंद्र सिंह धोनी चेन्नई की टीम में नहीं थे लेकिन हेडन तो बस गेंदबाजों का कत्लेआम करने के मूड में ही क्रीज पर उतरे थे. वह 43 गेंद पर नौ चौकों और सात छक्कों की मदद से 93 रन बनाकर सहवाग से दो कदम आगे निकल गये जबकि कार्यवाहक कप्तान सुरेश रैना ने नाबाद 49 रन बनाये जिससे सुपरकिंग्स ने 19.1 ओवर में पांच विकेट पर 190 रन बनाकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की. {mospagebreak}
दिल्ली डेयरडेविल्स की पारी
वीरेंद्र सहवाग के 38 गेंद पर बनाये गये 74 रन से एक समय विशाल स्कोर की तरफ बढ़ रहा दिल्ली डेयरडेविल्स बीच में लगातार विकेट गंवाने के कारण चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग मैच में 6 विकेट पर 185 रन ही बना पाया. सहवाग ने डेयरडेविल्स को बेहतरीन शुरुआत दिलायी.
उनकी पारी में दस चौके और तीन छक्के शामिल हैं. दिल्ली का मध्यक्रम हालांकि बिखर गया तथा रजत भाटिया (21) और मिथुन मन्हास (नाबाद 32) के प्रयासों से ही टीम चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंच पायी. चेन्नई की तरफ से मुथया मुरलीधरन ने 25 रन देकर दो जबकि लक्ष्मीपति बालाजी ने 21 रन देकर दो विकेट लिये. मुरलीधरन ने 12वें ओवर में दो विकेट लेकर चेन्नई को मैच में वापसी दिलायी.
इससे पहले सहवाग ने तूफानी अंदाज में शुरुआत की तथा दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज एल्बी मोर्कल के पहले ओवर में ही दो चौके जड़े. चेन्नई सुपरकिंग्स के कार्यवाहक कप्तान सुरेश रैना ने पहले चार ओवर में चार अलग अलग गेंदबाज आजमाये लेकिन सहवाग का तूफान नहीं थमा. सहवाग ने जोगिंदर शर्मा का दो चौकों से स्वागत किया और फिर बालाजी की पहली गेंद ही लांग आन पर छह रन के लिये भेजी.
दोनों ही टीमें खिलाड़ियों की चोट से जूझ रही हैं. दोनों ही टीमों के कप्तान फिलहाल आईपीएल से बाहर हैं. डेयरडेविल्स के कप्तान गौतम गंभीर जहां मांशपेशी में खिंचाव की वजह से बाहर हैं वहीं चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भी चोट लगने की वजह से 10 दिनों तक आराम कर रहे हैं.
गंभीर की अनुपस्थिति में दिनेश कार्तिक डेयरडेविल्स की कमान संभाल रहे हैं वहीं धोनी की जगह सुरेश रैना को सुपरकिंग्स की जिम्मेदारी दी गई है. सुरेश रैना का मानना है कि मुकाबला काफी कड़ा होगा. हालांकि उन्होंने धोनी की कमी खलने की बात स्वीकारी है, लेकिन यह भी माना कि उनकी टीम किसी एक खिलाड़ी पर निर्भर नहीं है.