पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के हत्यारों का केस अब सुप्रीम कोर्ट में ट्रांसफर हो गया है. सुप्रीम कोर्ट ने हत्यारों की दया याचिका को मद्रास हाईकोर्ट से सुप्रीम कोर्ट में ट्रांसफर करने की अर्जी को मंजूरी दे दी है.
दो जजों जीएस सिंघवी और एसजे मुखोपाध्याय की बेंच ने ये आदेश दिया है.
हत्या के दोषियों के वकील ने ये दलील दी थी कि तमिलनाडु में राजनीतिक हालात ठीक नहीं हैं. मद्रास हाईकोर्ट में चल रही मर्सी पेटिशन पर उन हालात का असर हो सकता है.
राजीव की हत्या के दोष में संथम, मुरुगन और पेरारीवलन को मौत की सजा सुनाई गई है. इन्हीं तीनों ने दया याचिका दी थी, जिसे अब सुप्रीम कोर्ट ट्रांसफर कर दिया गया है.
इस मामले में अब अगली सुनवाई 10 जुलाई को होगी.