scorecardresearch
 

मां को 18 साल से बेटे से मिलने का इंतजार, एक गलती से हुआ था दूर!

कैरोल हारलॉक (Carole Horlock) सरोगेट मदर (Surrogate Mother) के रूप में 13 बच्चों को जन्म दे चुकी हैं. लेकिन उनमें से एक बच्चा ऐसा है, जिसे वह फिर से देखने के लिए बेताब हैं.

Advertisement
X
Photo: Carole Horlock/Fb
Photo: Carole Horlock/Fb
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सरोगेट मदर को है बेटे से मिलने की उम्मीद
  • गलती से दूसरे को दे दिया था बच्चा

ब्रिटेन की रहने वाली कैरोल हारलॉक (Carole Horlock) सरोगेट मदर (Surrogate Mother) के रूप में 13 बच्चों को जन्म दे चुकी हैं. लेकिन उनमें से एक बच्चा ऐसा है, जिसे वह फिर से देखने के लिए बेताब हैं. दरअसल, वह बच्चा हारलॉक का अपना बेटा है, जिसे उन्होंने 18 साल पहले Surrogacy के तहत गलती से दूसरे को दे दिया था. आइए जानते हैं पूरी कहानी.. 

Advertisement

The Mirror की रिपोर्ट के मुताबिक, कैरोल ने 2004 में एक बच्चे को जन्म दिया. कैरोल और उनके पति पॉल लगा कि यह बच्चा किसी और कपल है, जो उसके एग (Woman Egg) और दूसरी महिला के पति के स्पर्म (Man Sperm) से पैदा हुआ था. 

दंपति ने अपने बच्चे को दूसरे को दे दिया!

लेकिन दंपति ने बच्चे जन्म के छह हफ्ते बाद डीएनए टेस्ट (DNA Test) किया तो हैरान रह गए. कैरोल को पता चला कि वो अपने पति पॉल के स्पर्म से ही प्रेग्नेंट हुई थी और वो बच्चा भी उन्हीं का है. यानी बच्चे के असली माता-पिता कैरोल हारलॉक और पॉल हैं. लेकिन तबतक काफी देर चुकी थी. 

18 साल से बेटे से मिलने का इंतजार

दरअसल, दंपति से जिसने वो बच्चा गोद लिया था उनसे उनका संपर्क टूट गया. कैरोल और पॉल को पता ही नहीं चल पाया कि उनका बच्चा कहां गया. कैरोल कहती हैं कि वह बच्चा इस साल 18 साल का हो जाएगा. उम्मीद है कि वह मुझसे मिलने जरूर आएगा. फिलहाल कैरोल Adoption Ofice के संपर्क हैं, ताकि 18 साल से बेटे से मिलने का इंतजार खत्म हो सके. 

Advertisement
Carole Horlock/Fb

गौरतलब है कि सरोगेट मदर के रूप में कैरोल का नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज है. वह कहती है- “मुझे अपने सरोगेसी करियर और 13 बच्चों के होने पर बहुत गर्व है. सरोगेसी से मैंने कई परिवारों को अथाह खुशी देने में मदद की है, लेकिन यह मेरे जीवन में बुरा वक्त भी लाया है."

बता दें, Surrogacy में कोई कपल बच्चा पैदा करने के लिए किसी महिला की कोख किराये पर ले सकता है. सरोगेसी में कोई महिला अपने या फिर डोनर के एग्स के जरिए किसी दूसरे कपल के लिए प्रेग्नेंट होती है.  

Advertisement
Advertisement