scorecardresearch
 

बिना इजाजत घुसा रहस्यमय विमान, मचा हड़कंप! उड़ने लगे फाइटर जेट

अचानक रडार पर एक अज्ञात विमान दिखा. विमान बिना इजाजत देश की हवाई सीमा में घुसा था. विमान की खबर लगते ही मिलिट्री अलर्ट हो गई. तुरंत दो म‍िलिट्री जेट और तीन हेलिकॉप्‍टर अज्ञात विमान का पीछा करने के लिए भेजे गए. इसके बाद अज्ञात विमान को जबरन लैंड करने पर मजबूर किया गया.

Advertisement
X
मेक्सिको में पकड़ा गया 460 किलोग्राम कोकीन से लैस विमान (Credit: SEDENA MX)
मेक्सिको में पकड़ा गया 460 किलोग्राम कोकीन से लैस विमान (Credit: SEDENA MX)

कोलंबिया का विमान अचानक ही मेक्सिको की सीमा में घुस गया. मेक्सिको के 'एविएशन सर्विलांस सिस्‍टम' ने नोटिस किया विमान ने अवैध तौर पर एंट्री की है. इसके बाद मेक्सिको ने दो म‍िलिट्री जेट और तीन हेलिकॉप्‍टर कोलंबियाई विमान का पीछा करने के लिए भेज दिए.

Advertisement

इसके बाद अवैध तौर पर घुसे विमान की जबरन लैंडिंग करवाई गई. कोलंबिया के इस विमान में 460 किलोग्राम से ज्‍यादा कोकीन थी. कोकीन सीज कर ली गई.  

डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, कोलंबियाई विमान की लैंडिंग दक्षिण-पूर्व में स्थित मेक्सिको के कैंपचे स्‍टेट में हुई. कैंपचे के गवर्नर Laysa Sansores ने कहा कि विमान कोलंबिया से आ रहा था, जो मेक्सिको के एयर सर्विलांस सिस्‍टम के रडार में आ गया.

जैसे ही कोलंबिया का विमान लैंड हुआ, इसके बाद सुरक्षाबल क्रू सदस्‍यों को गिरफ्तार करने के लिए गए. लेकिन उससे पहले ही वे जंगल में फरार हो गए. 

जब इस संदिग्‍ध विमान की जांच की गई तो 38 प्‍लास्टिक के बैग बरामद हुए. इन बैगों के ऊपर VIP लेबल लगा हुआ था. 460 किलोग्राम से भी अधिक कोकीन इन बैगों में थी. 

Advertisement

कैंपचे के गवर्नर Laysa Sansores ने इस बरामदगी पर खुशी जताई. उन्‍होंने मेक्सिको की सेना, मेक्सिको के अटॉर्नी जनरल ऑफिस, कैंपचे स्‍टेट अटॉर्नी जनरल ऑफिस के आपसी समन्वय की भी तारीफ की.  कैंपचे के गवर्नर ने कहा कोलंबिया से आई ये ड्रग्‍स केवल आपसी इंटेलिजेंस के कारण ही पकड़ी जा सकी.  

इस महीने पकड़ा गया दूसरा विमान 
मेक्सिको मिलिट्री ने इस महीने दूसरा कोकीन से लैस विमान पकड़ा है. इससे पहले 5 अगस्‍त को 136 किलो कोकीन बरामद हुई थी. यह कोकीन विमान में दक्षिण अमेरिकी देश से आ रही थी. इस विमान की मेक्सिको के दक्षिण राज्‍य चियापस में लैंडिंग करवाई गई. इस मामले में भी कोई गिरफ्तारी नहीं हो सकी थी. 

6 अगस्‍त को सुरक्षाबलों ने स्‍पीडबोट से 1600 किलो कोकीन Michoacán स्‍टेट से बरामद की थी. इस मामले में तीन लोगों की गिरफ्तारी हुई थी. इस बारे में मेक्सिको के रक्षा मंत्रालय ने आशंका जताई थी कि कोकीन या तो कोलंबिया अन्‍यथा इक्‍वाडोर से आई होगी. 

 

Advertisement
Advertisement