Viral video: SUV कार से स्टंट वाले तो आपने वैसे कई वीडियो देखे होंगे, लेकिन जिस वीडियो के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं. वह कई मायनों में काफी दिलचस्प है. इसमें जो स्टंट ड्राइवर ने किया है, वह आपको हैरान कर सकता है. जहां एक शख्स बेहद ही संकरे रास्ते से SUV कार उतारता है. इस दौरान एक पल तो ऐसा आता है जब कार इस रास्ते में 180 डिग्री के कोण पर खड़ी हो जाती है, लगता है कि कार गिर जाएगी. लेकिन इस कार को ड्राइवर बेहद कुशलता से नीचे उतार देता है.
इस वीडियो को Supercar Blondie फेसबुक पेज पर अपलोड किया गया है. जिसे यूट्यूब पर सबसे पहले @LifesTooShort ने अपलोड किया था. Supercar Blondie फेसबुक पेज पर इस वीडियो के अपलोड होने के बाद 26 करोड़ लोग देख चुके हैं. इस वीडियो को 28 दिसंबर को अपलोड किया गया था.
वीडियो 4 मिनट 15 सेकेंड का है. वीडियो में कार के बाहर एक शख्स भी दिखाई दे रहा है. जो ड्राइवर को लगातार इस बारे में बता रहा है कि वह कैसे इस SUV कार को नीचे उतार सकता है. करीब 3 मिनट की मशक्कत के बाद ड्राइवर कार को नीचे दलदलनुमा रास्ते से उतार देता है. एक बारगी तो देखने मे लग रहा था कि कार फंस भी सकती है लेकिन ऐसा हुआ नहीं.
इस वीडियो को 30 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. वहीं 1600 से अधिक लोगों ने कमेंट किया है. वहीं कई यूजर्स ने इस वीडियो पर कमेंट भी किए हैं, Jo Gardner नाम के फेसबुक यूजर ने लिखा है कि लग रहा है कि ये ऑस्ट्रेलिया का सबसे स्टैंडर्ड वाला रोड है. James Holly नाम के एफबी यूजर ने लिखा, 'लग रहा है ड्राइवर के पास काफी पैसे हैं, इसलिए उसने ऐसे रास्ते में अपनी कार उतार डाली.'
Supercar Blondie के 44 मिलियन फॉलोअर
जिस फेसबुक पेज Supercar Blondie पर ये वीडियो अपलोड हुआ है. उसके फेसबुक पर 44 मिलियन (4 करोड़ 40 लाख) फॉलोअर हैं. Supercar Blondie फेसबुक पेज चलाने वाली एडमिन का नाम Alex Hirschi है.
इस पेज पर कई अतरंगी और अलग तरह की कार और बाइक से जुड़े वीडियो मौजूद हैं. जिसे यूजर्स काफी पसंद करते हैं.