सोशल मीडिया पर एक खतरनाक रोड एक्सीडेंट का वीडियो सामने आया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक बुलेट सवार शख्स रेड सिग्नल पर इंतजार कर रहा है. लेकिन तभी सामने से आ रहे एक पिकअप ट्रक को तेज रफ्तार कार टक्कर मार देती है. टक्कर इतनी जोरदार थी कि पिकअप के परखच्चे उड़ जाते हैं और वह सीधे बुलेट सवार से टकरा जाता है.
रिपोर्ट के मुताबिक, घटना कैलिफोर्निया के मालिबू इलाके की है. टक्कर मारने वाली कार गलत दिशा से आ रही थी और वह चोरी की थी. इस दिल दहला देने वाले हादसे में कार ड्राइवर की मौत हो गई. जबकि पिकअप और बाइक के चालक बुरी तरह घायल हो गए.
Here's video from a motorcyclist of that fatal crash that happened in Malibu on Nov 14. pic.twitter.com/Mf6bUNGZYL
— Downtown LA Scanner (@DowntownLAScan) November 27, 2022
14 नवंबर को हुई इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. ट्विटर पर इसे अब तक 36 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है. वीडियो को लेकर लॉस एंजिल्स काउंटी पुलिस ने बताया कि ड्यूम रोड रेड सिग्नल के पास गलत दिशा से आ रही कार ने पिकअप को टक्कर मार दी थी. जिसके चलते पिकअप ट्रक क्षतिग्रस्त हो गया और बाइक सवार से जा टकराया.
जब बुलेट सवार के ऊपर आ गिरा पिकअप ट्रक
वीडियो के मुताबिक, बुलेट सवार शख्स सिग्नल ग्रीन होने का इंतजार कर रहा था. तभी सामने से आ रहे पिकअप ट्रक को एक काली रंग की एसयूवी ने टक्कर मार दी. पिकअप उड़ते हुए सीधे बुलेट सवार के ऊपर आ गिरा. वहीं, एसयूवी 30 फीट उछलने के बाद दीवार से जा टकराई.
आसपास के लोगों ने क्षतिग्रस्त कार से चालक को निकालने की कोशिश की, लेकिन उसमें आग लग गई. इससे पहले कि चालक बच पाता उसमें विस्फोट हो गया. हालांकि, ड्राइवर को एयरलिफ्ट कर अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां उसकी मौत हो गई. इधर, बुलेट सवार और पिकअप चालक को चोटें आई हैं. लेकिन उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.