दिल्ली महिला आयोग की चीफ स्वाति मालीवाल गुरुवार शाम दरियागंज के एक पब्लिक टॉयलेट का निरीक्षण करने पहुंची थीं. इस दौरान उन्हें जो कुछ मिला, उसे देखकर वह हैरान रह गईं. उन्होंने इसका वीडियो आज सुबह अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को तीन हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं. लोग इस पर खूब कमेंट भी कर रहे हैं. जब वह निरीक्षण करने पहुंचीं, तो उन्हें भारी मात्रा में तेजाब मिला.
वीडियो को शेयर करते हुए इसके कैप्शन में मालीवाल ने लिखा है, 'कल रात दरियागंज में टॉयलेट निरीक्षण में जो पाया उसे देख आप भी स्तब्ध रह जाएंगे. सेंट्रल दिल्ली के टॉयलेट में खुले में 50 लीटर तेजाब पड़ा मिला. सोचो कितनी जिंदगियां बर्बाद हो सकती थीं. पुलिस को बुलाकर तेजाब जब्त करवाया. MCD से इसका जवाब लेंगे और दोषियों पर कार्यवाही होगी.'
केन में रखा हुआ था तेजाब
वीडियो में देखा जा सकता है कि मालीवाल जब पब्लिक टॉयलेट का निरीक्षण करने पहुंचीं, तो उन्हें अंदर के एक केन दिखाई देती है. पूछने पर पता चलता है कि उसमें तेजाब है. इसके बाद वह वहां मौजूद लोगों की क्लास लगाती हैं. साथ ही तेजाब से कितना कुछ गलत हो सकता है इस बारे में बताती हैं. बाद में उन्हें पता चलता है कि टॉयलेट को इस्तेमाल करने के बदले लोगों से पैसे भी लिए जा रहे हैं. इस पर भी वह गुस्सा जाहिर करती हैं. वीडियो के आखिर में दिल्ली पुलिस को यहां देखा जा सकता है. जो अंदर से इस तेजाब को निकालकर लाई.
कल रात दरियागंज में टॉयलेट निरीक्षण में जो पाया उसे देख आप भी स्तब्ध रह जाएँगे। सेंट्रल दिल्ली के टॉयलेट में खुले में 50 लीटर #Acid पड़ा मिला। सोचो कितनी ज़िंदगीयां बर्बाद हो सकती थी। पुलिस को बुलाके तेज़ाब ज़ब्त करवाया। MCD से इसका जवाब लेंगे और दोषियों पर कार्यवाही होगी। pic.twitter.com/tFH9g6tg5M
— Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) April 7, 2023
क्या बोल रहे हैं लोग?
इस वीडियो पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'आपके द्वारा पब्लिक टॉयलेट को साफ कराने की मुहीम काबिल ए तारीफ है. लेकिन जिम्मेदार अधिकारी की कामचोरी के साथ जनता का भी फर्ज है कि वो स्वच्छता का पूरा ध्यान रखे.'
It could be hazardous for someone’s life. Your work is really appreciable and honest work with no doubt 💯
— Kashmir Singh (@kashmir_singh_) April 7, 2023
स्वाति जी बहुत सराहनीय कार्य !
— Anti Crime& Corruption Stopper Human Rights Org. (@PvTinvCell) April 7, 2023
एक अन्य यूजर ने कहा, 'उन्हें टॉयलेट साफ करने के लिए तेजाब का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. इस पर कानून होना चाहिए.'