scorecardresearch
 

सफाईकर्मी को पड़े मिले 2 लाख रुपये, पुलिस को बताया तो मालिक ने दी ये सजा

एक रेस्टोरेंट में कस्टमर 2 लाख रुपये से अधिक भूलकर चला गया था. जब सफाईकर्मी की नजर उस पर पड़ी तो उसने रेस्टोरेंट के मैनेजर को इसकी जानकारी दी और स्थानीय पुलिस को मामले की रिपोर्ट करने का सुझाव दिया. लेकिन मैनेजर ने उसे डांट लगाते हुए कहा कि वो अपने काम से काम रखे. 

Advertisement
X
सफाईकर्मी को मिले थे 2 लाख रुपये से अधिक (सांकेतिक फोटो- गेटी)
सफाईकर्मी को मिले थे 2 लाख रुपये से अधिक (सांकेतिक फोटो- गेटी)

एक कस्टमर ने रेस्टोरेंट में खाना खाया. लेकिन बिल देने के बाद पर्स वहीं भूल गया. पर्स में 2 लाख रुपये से ज्यादा थे. जब उस पर्स पर एक सफाईकर्मी की नजर पड़ी तो उसने ईमानदारी दिखाते हुए उसे पुलिस को सौंप दिया. मगर इस बात से रेस्टोरेंट का मैनेजर भड़क उठा और उसने सफाईकर्मी को नौकरी से निकाल दिया. अब सोशल मीडिया पर इस ईमानदार सफाईकर्मी के लिए लोग आवाज उठा रहे हैं. मामला चीन का है.

Advertisement

साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट के मुताबिक, लियाओनिंग प्रांत के एक रेस्टोरेंट में कस्टमर 2 लाख 35 हजार रुपये रेस्टोरेंट में भूल गया था. जब सांग नाम के सफाईकर्मी की नजर उस पर पड़ी तो उसने रेस्टोरेंट के मैनेजर को इसकी जानकारी दी और स्थानीय पुलिस को मामले की रिपोर्ट करने का सुझाव दिया. लेकिन मैनेजर ने उसे डांट लगाते हुए कहा कि वो अपने काम से काम रखे. 

सांग को लगा कि मैनेजर की नीयत पैसों को उसके मालिक को लौटाने की नहीं है. ऐसे में उसने खुद से इसकी सूचना पुलिस को दे दी. इस बात से मैनेजर नाराज हो गया और सांग को नौकरी से निकाल दिया. 
 
रेस्टोरेंट मैनेजर ने सांग से कहा कि उसे सफाई कंपनी में अपने डायरेक्ट मैनेजर के साथ इस मामले को उठाना चाहिए जिसने उसे नौकरी पर रखा था. मैनेजर ने कहा- अगर आपका बॉस चाहता है कि मैं पुलिस बुलाऊं, तो मैं बुला लूंगा. इस मामले का तुमसे कोई लेना देना नहीं है. 

Advertisement

फिलहाल, सांग की कहानी सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर लोग उसकी तारीफ कर रहे हैं. स्थानीय अधिकारियों ने भी उसकी प्रशंसा की है. इतना ही नहीं वे सांग के लिए नई नौकरी खोजने में उसकी मदद भी कर रहे हैं.

एक चीनी यूजर ने कमेंट में लिखा- सांग को ईमानदारी की सजा मिली. दूसरे ने लिखा- उसे इनाम दिया जाना चाहिए. तीसरे ने कहा- सच्चाई के लिए अपनी नौकरी दांव पर लगा दी. एक अन्य यूजर ने कहा- उसकी सत्य निष्ठा को सैल्यूट है.  
 
Viral Video: हंस ने शख्स पर क्यों किया हमला? देखें वीडियो

Advertisement
Advertisement